LOADING...
IPL 2021: गेंदबाजी की अगुवाई करने के लिए तैयार मॉरिस, आर्चर की वापसी की लगाई उम्मीद

IPL 2021: गेंदबाजी की अगुवाई करने के लिए तैयार मॉरिस, आर्चर की वापसी की लगाई उम्मीद

Mar 30, 2021
09:29 pm

क्या है खबर?

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के शुरुआत से पहले ही राजस्थान रॉयल्स (RR) के सामने संकट के बादल नजर आ रहे हैं। दरअसल, तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर चोट से जूझ रहे हैं इसके अलावा उनकी बीते सोमवार को एक सर्जरी हुई है। ऐसे में उनके IPL 2021 में खेलने का लेकर संदेह बना हुआ है। हालांकि, उनके साथी खिलाड़ी क्रिस मॉरिस ने उम्मीद जताई है कि आर्चर दूसरे हॉफ में टीम में वापसी करेंगे। जानते हैं मॉरिस ने क्या कहा है।

बयान

जोफ्रा का नहीं खेलना टीम के लिए बड़ा नुकसान- मॉरिस

मॉरिस का मानना है कि आर्चर का पहला हॉफ नहीं खेल पाना टीम के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है और यह बड़ा झटका है। इस बारे में उन्होंने कहा, "मुझे उम्मीद है कि जोफ्रा ठीक हो जाएंगे। पहले हाफ के लिए जोफ्रा का नहीं खेल पाना टीम के लिए बड़ा नुकसान है। उम्मीद है कि वह अंत तक टीम में वापसी करेंगे। निश्चित तौर पर ही टीम में उनकी कमी खलने वाली है।"​

जानकारी

आर्चर के खेलने को लेकर इस हफ्ते लिया जा सकता है फैसला

आर्चर के IPL 2021 में खेलने को लेकर इस हफ्ते तक निर्णय लिया जा सकता है। हालांकि, चोट और सर्जरी के कारण इतना तो स्पष्ट है कि वह राजस्थान रॉयल्स की ओर से शुरुआती मैच नहीं खेल पाएंगे। ​

Advertisement

बयान

तेज गेंदबाजी की अगुवाई करना मेरे लिए पुरानी बात- मॉरिस

आर्चर RR के मुख्य तेज गेंदबाज हैं। उनकी गैरमौजूदगी में मॉरिस तेज गेंदबाजी का जिम्मा संभालते हुए नजर आ सकते हैं। अपनी इस भूमिका को लेकर उन्होंने कहा, "अगर मैं तेज गेंदबाजी की अगुवाई कर रहा हूँ तो यह मेरे लिए नई भूमिका नहीं होगी। जब गेंदबाजी की कमान संभालने की बात आती है तो थोड़ी जिम्मेदारी होती है। लेकिन जैसा मैंने कहा यह मेरे लिए नया जैसा नहीं रहने वाला है।"

Advertisement

बयान

मुझे चोट ने निराश किया गया है- मॉरिस

मॉरिस अपने क्रिकेटिंग करियर में चोट से जूझते रहे हैं। हालांकि, उन्होंने उम्मीद जताई है कि वह IPL 2021 में उम्दा प्रदर्शन करेंगे। उन्होंने आगे कहा, "IPL का सफर मेरे लिए उतार-चढ़ाव भरा रहा है। मुझे चोट ने निराश किया गया है। मैं जबरदस्त वापसी करने की पूरी कोशिश करूंगा। IPL का हिस्सा बनना मेरा जीवन बदलने वाला अनुभव रहा है। मुझे उम्मीद है कि अगले नौ हफ्तों में लीग में नई कहानी लिखी जाएगी।"

IPL 2020

पिछले सीजन में भी चोट से जूझ रहे थे मॉरिस

पिछले सीजन 10 करोड़ रूपये की कीमत में बिके क्रिस मॉरिस चोट के कारण छह मुकाबले नहीं खेल सके थे। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए उन्होंने नौ मैचों में 11 विकेट हासिल किए थे और उनकी इकॉनमी (6.63) काफी शानदार रही थी। दूसरी तरफ बल्ले से उन्होंने सिर्फ 34 रनों का योगदान दिया था। IPL 2020 में मॉरिस को ज्यादा बल्लेबाजी का मौका नहीं मिल सका था।

क्या आप जानते हैं?

लीग इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं मॉरिस

दक्षिण अफ्रीका के धाकड़ ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस IPL के सबसे महंगे खिलाड़ी बने हैं। IPL 2021 की नीलामी में उन्हें RR ने 16.25 करोड़ रुपये में अपने साथ शामिल किया था। ​

Advertisement