IPL 2021 में ये अहम रिकार्ड्स अपने नाम कर सकते हैं अश्विन
क्या है खबर?
अनुभवी भारतीय ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन को बीते मंगलवार को फरवरी के लिए ICC प्लेयर ऑफ द मंथ चुना गया।
उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ हाल ही में समाप्त हुई टेस्ट सीरीज में अविश्वसनीय प्रदर्शन किया था और भारत ने 3-1 से सीरीज पर कब्जा जमाया था।
अब वह इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2021 में भी अपना उम्दा प्रदर्शन बरकरार रखना चाहेंगे।
उन रिकार्ड्स पर एक नजर डालते हैं, जिन्हें अश्विन IPL 2021 में तोड़ सकते हैं।
करियर
ऐसा रहा है अश्विन का IPL करियर
अश्विन ने IPL में चेन्नई सुपर किंग्स, पुणे सुपरजायंट्स और पंजाब किंग्स का प्रतिनिधित्व किया है और वर्तमान में वह दिल्ली कैपिटल के लिए खेलते हैं।
34 वर्षीय अश्विन लीग इतिहास में अभी छठवें सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
वह अमित मिश्रा, पीयूष चावला और हरभजन सिंह के बाद चौथे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिनर हैं।
उन्होंने अब तक 154 मैचों में 26.81 की औसत से 138 विकेट हासिल किए हैं।
आंकड़े
लीग में 150 विकेट लेने वाले हैं अश्विन
अश्विन IPL में 150 या उससे अधिक विकेट लेने वाले कुल छठे गेंदबाज और चौथे स्पिनर बनने वाले हैं।
वह 12 विकेट और लेते ही 150 विकेटों के आंकड़े को छू लेंगे और ऐसा करने वाले सिर्फ दूसरे ऑफ स्पिनर होंगे।
IPL में विकेट के मामले में वह इस समय लसिथ मलिंगा (170), अमित मिश्रा (160), पीयूष चावला (156), ड्वेन ब्रावो (153) और हरभजन सिंह (150) से पीछे हैं।
IPL 2021
दिल्ली के लिए अहम साबित हो सकते हैं अश्विन
पिछले सीजन में दिल्ली कैपिटल्स ने IPL के इतिहास में पहली बार फाइनल में जगह बनाई थी, जिसमें अश्विन ने अहम भूमिका निभाई थी।
IPL 2020 में उन्होंने 3/29 के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ 13 विकेट अपने नाम किए थे।
इंग्लैंड के खिलाफ हालिया टेस्ट सीरीज से उम्दा फॉर्म में हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि अश्विन अपनी टेस्ट क्रिकेट की फॉर्म को टी-20 क्रिकेट में कैसे ढाल पाते हैं।