Page Loader
बॉयो-सेक्योर वातावरण में लगातार क्रिकेट खेलना हो रहा है मुश्किल- विराट कोहली

बॉयो-सेक्योर वातावरण में लगातार क्रिकेट खेलना हो रहा है मुश्किल- विराट कोहली

लेखन Neeraj Pandey
Mar 29, 2021
06:03 pm

क्या है खबर?

भारतीय कप्तान विराट कोहली क्रिकेट के नए नॉर्मल को लेकर चिंतित हैं। दरअसल बॉयो-सेक्योर वातावरण में क्रिकेट का आयोजन वर्तमान समय में न्यू नॉर्मल बन गया है और कोहली ने इसको लेकर चिंता जाहिर की है। कोहली का कहना है कि भविष्य में शेड्यूलिंग को लेकर विचार करना होगा क्योंकि लगातार बबल में रहना खिलाड़ियों के लिए काफी कठिन होता जा रहा है। आइए जानते हैं भारतीय कप्तान ने क्या कहा।

बयान

बबल में लगातार खेलना हो सकता है कठिन- कोहली

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज जीतने के बाद कोहली ने बबल को लेकर अपनी चिंता जाहिर की है। टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक कोहली ने कहा, "भविष्य में शेड्यूलिंग पर ध्यान दिया जाना चाहिए क्योंकि बबल में लगातार दो-तीन महीने तक खेलना काफी ज्यादा कठिन होने वाला है। आप यह उम्मीद नहीं कर सकते हैं कि हर किसी की मानसिक स्थिति मजबूत हो। आप इसमें कई बार काफी परेशान हो सकते हैं।"

बबल

पिछले साल सितंबर से लगातार बबल का हिस्सा हैं भारतीय खिलाड़ी

भारतीय खिलाड़ी पिछले साल सितंबर से लेकर जनवरी तक लगातार क्वारंटाइन और बबल में रहे थे। पहले उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग और फिर ऑस्ट्रेलिया दौरे में हिस्सा लिया था। इसके बाद पांच दिनों के ब्रेक के बाद वे वापस बबल में लौटे थे। भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ लगभग दो महीने तक टेस्ट, टी-20 और वनडे सीरीज में हिस्सा लिया है। एक बार फिर खिलाड़ी IPL खेलने के लिए तैयार हैं।

पिछला बयान

पिछले साल भी कोहली ने जाहिर की थी चिंता

पिछले साल IPL के दौरान भी कोहली ने बॉयो-बबल को लेकर चिंता जाहिर की थी। RCB टीवी के साथ बात करते हुए कोहली ने कहा था, "सीरीज कितनी लंबी होगी इसको लेकर गंभीर विचार किया जाना चाहिए क्योंकि देखना होगा कि 80 दिन तक एक ही माहौल में रहने और कुछ अलग नहीं करने का खिलाड़ियों के मानसिक स्वास्थ्य पर कैसा असर पड़ेगा।" कोहली ने खिलाड़ियों के मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान देने पर जोर दिया था।

क्रिकेट की वापसी

बॉयो-बबल में हुई है क्रिकेट की वापसी

कोरोना के बाद क्रिकेट की वापसी बॉयो-बबल में ही हुई है और हर किसी को इसका उपयोग करना ही होगा। ECB ने साउथहैम्प्टन और मैनचेस्टर में बॉयो-बबल बनाए जहां खिलाड़ी रहकर क्रिकेट खेल रहे थे। इसी प्रकार भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने UAE में बॉयो-बबल तैयार किया था। बॉयो-बबल में जाने से पहले खिलाड़ी क्वारंटाइन रहते हैं और इसमें जाने के बाद वे बाहर नहीं जा सकते हैं।