
इंग्लैंड ने आयरलैंड के खिलाफ घोषित की टीम, टूट गया 136 साल पुराना रिकॉर्ड
क्या है खबर?
इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने अगले महीने डबलिन में आयरलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ 3 मैचों की टी-20 सीरीज के लिए जैकब बेथेल को कप्तान नियुक्त किया है। इसी के साथ 21 वर्षीय इस ऑलराउंडर ने इतिहास रच दिया। वह इंग्लैंड के सभी प्रारूप में कप्तानी करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं। यह रिकॉर्ड लगभग 136 साल बाद टूटा है। बेथेल की अगुवाई में इंग्लैंड युवा जोश और नए दृष्टिकोण के साथ मैदान पर उतरेगा।
कप्तानी
बेथेल ने इस खिलाड़ी का रिकॉर्ड तोड़ा
बेथेल की कप्तानी इंग्लैंड क्रिकेट में उनकी तेज तरक्की का सबूत है। उन्होंने पिछले साल तीनों प्रारूप में डेब्यू किया था और अब 21 साल की उम्र में टीम की कमान संभालते हुए नजर आएंगे। इससे पहले सबसे युवा इंग्लिश कप्तान साल 1889 में मॉन्टी बोडेन थे, जिन्होंने 23 साल की उम्र में दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाफ टेस्ट में कप्तानी की थी। बेथेल आयरलैंड दौरे पर पूर्व कप्तान जोस बटलर समेत कई वरिष्ठ खिलाड़ियों की अगुवाई करेंगे।
कप्तानी
इस कारण मिली बेथेल को कप्तानी
बेथेल को कप्तानी मिलने की बड़ी वजह है नियमित कप्तान हैरी ब्रूक की गैरहाजिरी जो इंग्लैंड की मेजबानी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे और टी-20 सीरीज में टीम की अगुवाई करेंगे। इसके बाद आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज 17, 19 और 21 सितंबर को डबलिन के मलाहाइड में खेली जाएगी। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका की टीम इंग्लैंड में 2 से 7 सितंबर तक वनडे और 10 से 14 सितंबर तक टी-20 सीरीज खेलेगी
टीम
आयरलैंड के खिलाफ ऐसी है इंग्लैंड की टीम
जैकब बेथेल (कप्तान), रेहान अहमद, सॉनी बेकर, टॉम बैंटन, जोस बटलर (विकेटकीपर), लियाम डॉसन, टॉम हार्टली, विल जैक्स, साकिब महमूद, जेमी ओवरटन, मैथ्यू पॉट्स, आदिल राशिद, फिल सॉल्ट (विकेटकीपर) और ल्यूक वुड। हैम्शायर के गेंदबाज सॉनी बेकर को पहली बार इंग्लैंड टीम में जगह मिली है। द हंड्रेड में अपनी तेज गेंदबाजी से प्रभावित करने वाले बेकर को उस प्रदर्शन के आधार पर टीम में जगह मिली है। चोटिल मार्क वुड अभी भी टीम से बाहर हैं।
टीम
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए ऐसी है इंग्लैंड की टीम
वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम: हैरी ब्रूक (कप्तान), रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, सॉनी बेकर, टॉम बैंटन, जैकब बेथेल, जोस बटलर (विकेटकीपर), ब्रायडन कार्स, बेन डकेट, विल जैक्स, साकिब महमूद, जेमी ओवरटन, आदिल राशिद, जो रूट और जेमी स्मिथ (विकेटकीपर)। टी-20 सीरीज के लिए टीम: हैरी ब्रूक (कप्तान), रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, टॉम बैंटन, जैकब बेथेल, जोस बटलर (विकेटकीपर), ब्रायडन कार्स, लियाम डॉसन, बेन डकेट, विल जैक्स, साकिब महमूद, जेमी ओवरटन, आदिल राशिद, फिल सॉल्ट, जेमी स्मिथ, ल्यूक वुड।