इस साल वनडे और टी-20 अंतरराष्ट्रीय में कैसा रहा रोहित शर्मा का प्रदर्शन?
भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा पिछले कुछ सालों में निरंतर बेहतर प्रदर्शन करते रहे हैं। यही कारण है कि उन्हें हाल ही में वनडे और टी-20 क्रिकेट में भारतीय टीम का नया कप्तान बनाया गया है। उन्हें ये जिम्मेदारी अगले सालों में होने वाले बड़े ICC प्रतियोगिताओं को ध्यान में रखते हुए सौंपी गई है। इस साल लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट में रोहित बल्ले से प्रभावी रहे हैं। उनके आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
द्विपक्षीय टी-20 सीरीज में ऐसा रहा रोहित का प्रदर्शन
रोहित ने मार्च में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई टी-20 सीरीज में तीन मैचों में 30.33 की औसत और 144.44 की स्ट्राइक रेट से 91 रन बनाए थे। इस बीच उन्होंने एक अर्धशतक भी लगाया था। वहीं नवंबर में न्यूजीलैंड के खिलाफ हुई टी-20 सीरीज में रोहित ने 53.00 की औसत और 154.37 की स्ट्राइक रेट से 159 रन बनाए थे। इस बीच उन्होंने 56 के सर्वोच्च स्कोर के साथ दो अर्धशतक लगाए थे।
टी-20 विश्व कप में ऐसा रहा रोहित का प्रदर्शन
टी-20 विश्व कप में रोहित ने पांच मैचों में 34.80 की औसत और 151.30 की स्ट्राइक रेट से 174 रन बनाए थे। इस बीच उन्होंने दो अर्धशतक शतक भी लगाए थे। सलामी बल्लेबाज रोहित ने विश्व कप में क्रमशः 0, 14, 74, 30 और 56 के स्कोर किए थे। उन्होंने अफगानिस्तान और नामीबिया के खिलाफ अर्धशतक लगाए थे। वहीं पाकिस्तान के खिलाफ रोहित बिना खाता खोले ही आउट हो गए थे।
इस साल टी-20 में ऐसा रहा रोहित का प्रदर्शन
हाल ही में लिमिटेड ओवर्स में नियमित कप्तान नियुक्त किए गए रोहित शर्मा इस साल टी-20 में भारत के लिए सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। रोहित ने इस साल 11 मैचों में 38.54 की औसत के साथ 424 रन बनाए। 150.88 की स्ट्राइक-रेट से रन बनाने वाले रोहित ने इस साल 74 के सर्वोच्च स्कोर के साथ पांच अर्धशतक लगाए हैं। इस साल रोहित ने 39 चौके और 23 छक्के लगाए थे।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
रोहित सबसे ज्यादा टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच (119) खेलने वाले भारतीय खिलाड़ी हैं। उनके बाद इस सूची में पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली हैं। बता दें धोनी ने 98 और कोहली ने 95 टी-20 अंतरराष्ट्रीय में भारत का प्रतिनिधित्व किया है।
इस साल रोहित ने खेले सिर्फ तीन वनडे
रोहित ने इस साल सिर्फ तीन वनडे मैचों में हिस्सा लिया। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ उन मैचों में 30 की औसत से 90 रन बनाए। उस सीरीज में रोहित के स्कोर क्रमशः 28, 25 और 37 रहे। पुणे में खेली गई उस सीरीज में उन्होंने 15 चौके लगाए थे और कोई छक्का नहीं लगा सके थे। वह जुलाई में इंग्लैंड दौरे पर मौजूद रहने के चलते श्रीलंका दौरे के लिए उपलब्ध नहीं थे।