Page Loader
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में शानदार रहा है रोहित शर्मा का प्रदर्शन, जानिए आंकड़े

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में शानदार रहा है रोहित शर्मा का प्रदर्शन, जानिए आंकड़े

Jun 07, 2021
08:17 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड से भिड़ेगी। यह खिताबी मुकाबला 18 जून से साउथहैम्पटन में खेला जाना है। विराट कोहली की अगुवाई में भारत ने सर्वाधिक अंको (520) के साथ फाइनल के लिए क्वालीफाई किया था। अनुभवी बल्लेबाज रोहित शर्मा ने WTC में शानदार प्रदर्शन किया है। सलामी बल्लेबाज बनने के बाद से उनके प्रदर्शन में अविश्वसनीय सुधार हुआ है। उनके प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।

ओपनर

बतौर ओपनर रोहित ने लाजवाब शुरुआत की

रोहित पहली बार दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज में सलामी बल्लेबाज के तौर पर खेले थे। उन्होंने अपने पहले ही टेस्ट में 176 और 127 के स्कोर दर्ज किए। वह ओपनर के रूप में डेब्यू टेस्ट में दो शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी बने थे। रोहित ने सीरीज में अपना पहला दोहरा शतक (212) भी लगाया और वह टेस्ट और वनडे मैचों में ऐसा करने वाले केवल चौथे खिलाड़ी बने थे।

रिकार्ड्स

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बनाए ये रिकार्ड्स

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में रोहित 529 रन बनाकर सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने थे। वह साल 2005 के बाद से एक टेस्ट सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय सलामी बल्लेबाज बने थे। इसके अलावा वह टेस्ट सीरीज में 500 से अधिक रन बनाने वाले केवल पांचवें भारतीय सलामी बल्लेबाज बने। रोहित ने सीरीज में 19 छक्के लगाए, जो कि किसी भी बल्लेबाज द्वारा सर्वाधिक हैं।

इंजरी

एक साल टेस्ट क्रिकेट से दूर रहे रोहित

दक्षिण अफ्रीका सीरीज के बाद रोहित ने बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट खेले। हालांकि, चोट के कारण वह न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए थे। चोट के चलते टेस्ट क्रिकेट में एक साल से चूकने के बाद, रोहित ने ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर वापसी की। उन्होंने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड और गाबा में खेले गए टेस्ट में 26, 52, 44, और 7 के स्कोर किए थे।

इंग्लैंड

रोहित ने इंग्लैंड के खिलाफ किया उम्दा प्रदर्शन

घर लौटने के बाद रोहित इंग्लैंड के खिलाफ शानदार लय में नजर आए थे। चेपॉक में दूसरे टेस्ट में रोहित ने शानदार शतक लगाया। उन्होंने 231 गेंदों का सामना करते हुए 161 रनों की पारी खेली। इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में रोहित भारत की ओर से सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज बने। उन्होंने 57.50 की उल्लेखनीय औसत से 345 रन बनाए। इस बीच उन्होंने एक शतक और एक अर्धशतक भी लगाया।

जानकारी

घरेलू टेस्ट में दूसरा सर्वाधिक औसत वाले बल्लेबाज हैं रोहित

रोहित ने अब तक 18 घरेलू टेस्ट में 79.52 की औसत से 1,670 रन बनाए हैं। कम से कम 1,500 रन बनाने वाले बल्लेबाजों में डोनाल्ड ब्रैडमैन (98.22) के बाद घरेलू टेस्ट में रोहित का दूसरा सर्वश्रेष्ठ औसत है।

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप

फिलहाल टेस्ट चैंपियनशिप में रोहित ने बनाए हैं 1,030 रन

रोहित फिलहाल WTC में छठे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। कुल मिलाकर, उन्होंने 11 टेस्ट मैचों में 64.37 (चार शतक और एक दोहरा शतक) के शानदार औसत से 1,030 रन बनाए हैं। इंजरी के चलते छह टेस्ट मिस करने के बावजूद, रोहित WTC में अजिंक्य रहाणे (1,095) के बाद भारत के दूसरे शीर्ष स्कोरर हैं। वह 18 जून को होने वाले खिताबी मुकाबले में भी शानदार प्रदर्शन करना चाहेंगे।