
पाकिस्तान दौरे पर पहुंचते ही कोरोना संक्रमित हुए काइल मेयर्स, रोस्टन चेस और शेल्डन कोट्रेल
क्या है खबर?
टी-20 और वनडे सीरीज के लिए पाकिस्तान दौरे पर गई वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के लिए एक बुरी खबर आई है। दौरे पर गए रोस्टन चेज, काइल मेयर्स और शेल्डन कोट्रेल कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। टी-20 सीरीज की शुरुआत सोमवार से होनी है।
इन तीनों खिलाड़ियों के अलावा टीम का एक नॉन-कोचिंग स्टॉफ भी कोरोना संक्रमित मिला है। क्रिकेट वेस्टइंडीज (CWI) ने अपने बयान में यह चीज बताई है।
बयान
क्वारंटाइन के दौरान ही संक्रमित मिले खिलाड़ी- CWI
CWI के CEO जॉनी ग्रेव ने कहा कि पाकिस्तान में आने पर हुई जांच में हमें पता चला है कि चार लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं।
उन्होंने आगे कहा, "खिलाड़ी और स्टॉफ अपने रूम में क्वारंटाइन ही थे और तभी यह खबर आई है। यही कारण है कि दौरा जारी रहेगा और कराची आने के बाद से अन्य सभी लोग दो बार निगेटिव पाए जा चुके हैं।"
असर
पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज से बाहर हुए तीनों खिलाड़ी
जिन तीन खिलाड़ियों को संक्रमित पाया गया है वे सभी पूरी तरह से वैक्सीनेटेड हैं और उनके अंदर किसी प्रकार के लक्षण नहीं पाए गए हैं। हालांकि, अब वे पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली सीरीज से बाहर हो गए हैं।
संक्रमित पाए गए सभी लोग अब 10 दिन होटल क्वारंटाइन में रहेंगे और अब आरटी-पीसीआर में निगेटिव पाए जाने के बाद ही वे क्वारंटाइन से बाहर आ सकेंगे।
कीरोन पोलार्ड
चोट के कारण दौरे से बाहर हो चुके हैं पोलार्ड
13 दिसंबर से पाकिस्तान के खिलाफ शुरू होने वाली लिमिटेड ओवर्स सीरीज से कीरोन पोलार्ड बाहर हो चुके हैं। दरअसल, वेस्टइंडीज के कप्तान पोलार्ड अब तक हैमस्ट्रिंग की चोट से नहीं उबर सके हैं।
पोलार्ड की गैरमौजूदगी में शे होप वनडे टीम की कप्तानी करेंगे तो वहीं निकोलस पूरन को टी-20 टीम की कमान सौंपी गई है। उनकी जगह पर टी-20 टीम में रोवमैन पॉवेल जबकि वनडे टीम में डेवोन थॉमस को शामिल किया गया है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
कैरेबियन टीम पाकिस्तान पहुंचकर कराची में अपना बेस कैंप बनाएगी। टी-20 और वनडे सीरीज के मैचों का आयोजन कराची के ही नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में किया जाएगा। पाकिस्तान में 1,500 से अधिक सुरक्षाकर्मियों को मेहमान टीम की सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
शेड्यूल
ऐसा है दौरे का पूरा कार्यक्रम
वेस्टइंडीज की टीम के 09 दिसंबर को पाकिस्तान पहुंचने की उम्मीद है और सीरीज के सारे मैच कराची के नेशनल स्टेडियम में खेले जाएंगे।
सीरीज का कार्यक्रम इस प्रकार है।
पहला टी-20: 13 दिसंबर।
दूसरा टी-20: 14 दिसंबर।
तीसरा टी-20: 16 दिसंबर।
पहला वनडे: 18 दिसंबर।
दूसरा वनडे: 20 दिसंबर।
तीसरा वनडे: 22 दिसंबर।