अंडर-19 एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान, दिल्ली के यश ढुल करेंगे कप्तानी
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 23 दिसंबर से संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में शुरू होने वाले अंडर-19 एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया है।
दिल्ली के युवा बल्लेबाज यश ढुल को 20 सदस्यीय टीम का कप्तान बनाया गया है। इसके अलावा पांच स्टैंडबाय खिलाड़ियों को भी चुना गया है, जो बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) में टीम की तैयारी में मदद करेंगे।
इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
बयान
11 दिसंबर से 19 दिसंबर तक NCA में खिलाड़ी करेंगे तैयारी- BCCI
BCCI ने शुक्रवार को टीम को लेकर बयान जारी करके कहा, "भारतीय जूनियर चयन समिति ने 23 दिसंबर से UAE में खेले जाने वाले आगामी ACC अंडर-19 एशिया कप के लिए 20 सदस्यीय भारतीय अंडर-19 टीम का चयन किया है।"
बोर्ड ने अपने बयान में आगे बताया है कि 11 दिसंबर से 19 दिसंबर तक NCA में सभी खिलाड़ियों को एशिया कप की तैयारियों में हिस्सा लेना हैं।
प्रदर्शन
वीनू मांकड़ ट्रॉफी में यश ढुल ने किया था शानदार प्रदर्शन
अंडर-19 टीम के कप्तान बनाए गए ढुल इस साल वीनू मांकड़ ट्रॉफी में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों में शूमार थे।
उन्होंने वीनू मांकड़ ट्रॉफी में DDCA की ओर से खेलते हुए पांच मैचों में 75.50 की औसत और 103.42 के स्ट्राइक रेट से 302 रन बनाए थे।
ढुल ने छत्तीसगढ़ के खिलाफ मोहाली में 129 के अपने सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर के साथ एक शतक और एक अर्धशतक भी लगाया था।
टीम
अंडर-19 एशिया कप के लिए भारतीय टीम
अंडर-19 एशिया कप के लिए भारतीय टीम: हरनूर सिंह पन्नू, अंगक्रिश रघुवंशी, अंश गोसाई, एसके राशिद, यश ढुल (कप्तान), अनेश्वर गौतम, सिद्धार्थ यादव, कौशल तांबे, निशांत सिंधु, दिनेश बाना (विकेटकीपर), आराध्या यादव (विकेटकीपर) , राजंगद बावा, राजवर्धन हैंगरगेकर, गर्व सांगवान, रवि कुमार, रिशिथ रेड्डी, मानव पारख, अमृत राज उपाध्याय, विक्की ओस्तवाल और वासु वत्स (फिटनेस टेस्ट पास करने पर) .
स्टैंडबाय खिलाड़ी: आयुष सिंह ठाकुर, उदय सहारन, शाश्वत डंगवाल, धनुष गौड़ा और पंडित सिंह राठौर।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
अंडर-19 एशिया कप की सबसे सफल टीम है भारत
BCCI ने साथ ही यह भी बताया कि अगले साल जनवरी-फरवरी में वेस्टइंडीज में होने वाले अंडर-19 विश्व कप के लिए भारतीय टीम की घोषणा बाद में की जानी है।
इतिहास की बात करें तो अभी तक आठ अंडर-19 एशिया कप टूर्नामेंट खेले जा चुके हैं, जिसमें से भारत ने छह बार खिताब अपने नाम किया है। इसके अलावा 2012 में भारत ने पाकिस्तान के साथ खिताब साझा किया था।