Page Loader
मुंबई टेस्ट: 62 के स्कोर पर सिमटी न्यूजीलैंड की पहली पारी, मजबूत स्थिति में भारत
जश्न मनाते भारतीय खिलाड़ी

मुंबई टेस्ट: 62 के स्कोर पर सिमटी न्यूजीलैंड की पहली पारी, मजबूत स्थिति में भारत

लेखन Neeraj Pandey
Dec 04, 2021
03:40 pm

क्या है खबर?

भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे ही दिन भारत ने मैच पर अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। पहली पारी में 325 रन बनाने के बाद भारत ने कीवी टीम को पहली पारी में केवल 62 रनों के स्कोर पर ढेर कर दिया है। भारतीय गेंदबाजों के कहर का आलम ऐसा रहा है कि कीवी टीम से केवल दो ही बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा छू सके।

जानकारी

कोहली ने नहीं दिया फॉलो-ऑन

263 रनों की बढ़त हासिल करने के बावजूद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने मेहमान टीम को फॉलो-ऑन नहीं दिया है। भारतीय टीम दोबारा बल्लेबाजी करेगी और कीवी टीम के लिए लक्ष्य सेट करेगी।

मोहम्मद सिराज

सिराज ने नहीं दिया मेहमानों को संभलने का मौका

पहले तीन ओवर्स में टॉम लाथम और विल यंग की जोड़ी ने संभलकर बल्लेबाजी की, लेकिन चौथे ओवर की पहली गेंद पर मोहम्मद सिराज ने यंग को आउट करके भारत को पहली सफलता दिलाई। उसी ओवर की आखिरी गेंद पर सिराज ने लाथम को भी आउट किया। अपने अगले ही ओवर की पहली गेंद पर उन्होंने रॉस टेलर को क्लीन बोल्ड करके कीवी खेमे में सनसनी पैदा कर दी।

दूसरा सेशन

दूसरे सेशन में गिरे 10 विकेट

दूसरे दिन का दूसरा सेशन पूरी तरह से गेंदबाजों के नाम रहा। न्यूजीलैंड के लिए एजाज पटेल ने चार विकेट लेकर भारत की पारी को समेटा और पारी में सभी 10 विकेट भी अपने नाम किए। इसके बाद कीवी टीम ने भी उसी सेशन में अपने छह विकेट गंवाए। दूसरे सेशन में कुल 28.3 ओवर्स फेंके गए जिसमें केवल 78 रन बने और 10 विकेट गिरे। 10 में से सात विकेट स्पिनर्स के खाते में गए हैं।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)

62 रनों का यह स्कोर न्यूजीलैंड के लिए भारत के खिलाफ टेस्ट में सबसे कम स्कोर हो गया है। इसके साथ ही भारत में यह किसी भी टीम द्वारा बनाया गया सबसे कम टेस्ट स्कोर भी हो गया है।

गेंदबाजी

अश्विन की अगुवाई में स्पिनर्स का रहा जलवा

सिराज द्वारा तूफानी शुरुआत दिलाने के बाद रविचंद्रन अश्विन ने विकेट लेने की जिम्मेदारी अपने हाथ में ली। अश्विन ने आठ ओवर्स में केवल आठ रन खर्च करते हुए चार विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा अक्षर पटेल ने भी 9.1 ओवर्स 14 रन देकर दो विकेट लिए। लगभग पांच साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी करने वाले जयंत यादव को भी दो ओवर में एक विकेट मिला।

रिकॉर्ड्स

न्यूजीलैंड की पारी के दौरान बने ये रिकॉर्ड्स

62 रनों का यह स्कोर भारत के खिलाफ किसी टीम द्वारा बनाया गया सबसे कम स्कोर है। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने नागपुर में 79 रन बनाए थे। वानखेड़े के मैदान में भी यह किसी टीम द्वारा बनाया गया सबसे कम स्कोर हो गया है। टेस्ट क्रिकेट में 50वीं बार अश्विन ने पारी में चार विकेट लेने का कारनामा किया है। अनिल कुंबले (66) के बाद वह 50 बार ऐसा करने वाले केवल दूसरे भारतीय बने हैं।