एशेज 2021-22, पहला टेस्ट: तीसरे दिन रूट और मलान ने लगाए अर्धशतक, ऐसा रहा दिन
गाबा में खेले जा रहे पहले एशेज टेस्ट के तीसरे दिन के खेल की समाप्ति तक इंग्लैंड ने अपनी दूसरी पारी में 220/2 रन बना लिए हैं और फिलहाल 58 रनों से पीछे है। तीसरे दिन के स्टम्प्स तक रूट (86*) और मलान (80*) क्रीज पर सुरक्षित हैं। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 425 रन बनाकर मजबूत बढ़त हासिल की थी। आज के खेल पर एक नजर डालते हैं।
ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में हासिल की 278 रनों की बढ़त
कल के स्कोर 343/7 से आगे खेलने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने रन बनाने का सिलसिला जारी रखा और मेजबान टीम को आठवां झटका 391 के स्कोर पर मिचेल स्टार्क (35) के रूप में लगा। वहीं ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी आज के पहले सत्र में 425 रन बनाकर ऑलआउट हुई। कल शतक बना चुके ट्रेविस हेड ने 152 रनों की पारी खेली। इंग्लैंड को 147 पर समेटने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 278 रनों की बढ़त हासिल की।
इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाजों ने किया निराश
पहली पारी में शून्य पर आउट होने वाले रोरी बर्न्स दूसरी पारी में सिर्फ 13 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उन्हें पैट कमिंस ने आउट किया। वहीं हसीब हमीद अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर सके और 27 रन बनाकर मिचेल स्टार्क का शिकार बने। पहली पारी के आधार पर पिछड़ने वाली इंग्लिश टीम ने 61 के स्कोर तक अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट खो दिए।
रूट और मलान ने की शतकीय साझेदारी
सलामी बल्लेबाजों के निराशजनक प्रदर्शन के बाद डेविड मलान और कप्तान रूट ने मोर्चा संभाला और तीसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी (159) करके इंग्लैंड का स्कोर 200 के पार पंहुचा दिया। इस बीच दोनों बल्लेबाजों ने अपने-अपने अर्धशतक पूरे किए और विपक्षी गेंदबाजों को विकेट के लिए तरसा दिया। गाबा टेस्ट में रूट और मलान की उल्लेखनीय पारियों की मदद से इंग्लैंड अभी मैच में बना हुआ है।
रूट ने हासिल की ये उपलब्धि
रूट ने इस साल टेस्ट क्रिकेट में अपने 1,500 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है। वह 2021 में ऐसा कारनामा करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। इसके अलावा रूट एक कैलेंडर वर्ष में सर्वाधिक रन बनाने वाले इंग्लिश बल्लेबाज बन गए हैं। रूट ने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन को पीछे छोड़ दिया है। बता दें वॉन ने 2002 में 14 मैचों में 1,481 रन बनाए थे।
ऐसी रही ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी
मिचेल स्टार्क (1/60) ने हमीद के रूप में इकलौता विकेट लिया। वहीं कप्तान पैट कमिंस (1/43) ने रोरी बर्न्स के रूप में एक विकेट लिया। नाथन ल्योन कोई विकेट नहीं ले सके। उन्होंने सबसे ज्यादा 24 ओवर गेंदबाजी की। ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन और मार्नस लाबूशेन ने भी कुछ ओवर गेंदबाजी की लेकिन कोई विकेट नहीं ले सके। जोश हेजलवुड ने आठ ओवर्स में 13 रन दिए और कोई विकेट नहीं ले सके।