वनडे में ओपनर के तौर पर सहवाग और रोहित में कौन है बेहतर? जानें आंकड़े
वीरेन्द्र सहवाग को सभी फॉर्मेट में भारत के सबसे महान ओपनर्स में से एक माना जाता है। आक्रामक और निडर अंदाज में बल्लेबाजी करने वाले सहवाग ने खास तौर से वनडे क्रिकेट में भारत को काफी सफलता दिलाई है। सहवाग के संन्यास लेने के बाद रोहित शर्मा अब वही काम कर रहे हैं। वर्तमान समय की क्रिकेट के ओपनर्स में वह सबसे थोड़ा आगे दिखते हैं। वनडे क्रिकेट में ओपनर के तौर पर दोनों खिलाड़ियों का तुलनात्मक विवरण।
ऐसा रहा है दोनों खिलाड़ियों का वनडे करियर
सहवाग और रोहित दोनों ने अपना करियर मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज के रूप में शुरु किया था। सहवाग को पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली ने और रोहित को एमएस धोनी ने ओपनिंग करने का मौका दिया था। अपने शानदार करियर में सहवाग ने 251 वनडे में 35.05 की औसत के साथ 8,273 रन बनाए हैं। रोहित अब तक खेले 227 वनडे में 48.96 की औसत के साथ 9,205 रन बना चुके हैं।
ओपनर के तौर पर दोनों खिलाड़ियों के आंकड़े
सहवाग ने ओपनर के तौर पर खेले 214 वनडे मैचों में 36.49 की औसत के साथ 7,518 रन बनाए हैं। कुल 15 शतक लगाने वाले सहवाग ने 14 ओपनर के तौर पर लगाए हैं। दूसरी ओर रोहित ओपनर के तौर पर 141 पारियों में 7,238 रन बना चुके हैं। ओपनर के तौर पर रोहित का औसत (57.44) का रहा है। इस दौरान उन्होंने 27 शतक लगाए हैं।
तीन दोहरे शतक लगा चुके हैं रोहित
वनडे क्रिकेट में ओपनर के रूप में सहवाग और रोहित एक शानदार रिकॉर्ड शेयर करते हैं। 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 219 रनों की पारी खेलकर सहवाग वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने थे। 2013 में रोहित ने सहवाग के पदचिन्हों पर चलते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 209 रनों की पारी खेली थी। इसके बाद उन्होंने 2014 में 208* और 2017 में 264 रनों की पारी खेली थी।
विश्व कप में 65 का है रोहित का औसत
वनडे विश्व कप में ओपनर के तौर पर रोहित और सहवाग दोनों के आंकड़े लगभग समान हैं। 17 विश्व कप मैचों में रोहित 65.20 की औसत के साथ 978 रन बना चुके हैं। वह सचिन तेंदुलकर के साथ संयुक्त रूप से सबसे अधिक छह शतक लगाने वाले बल्लेबाज हैं। सहवाग ने 18 विश्व कप मैचों में 37.27 की औसत के साथ 671 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने एक शतक और तीन अर्धशतक लगाए हैं।
भारत की जीत में ऐसा रहा है दोनों खिलाड़ियों का योगदान
सहवाग द्वारा दी जाने वाली तेज शुरुआत ने भारत को कई यादगार जीत दिलाई है। 115 जीते हुए मैचों में सहवाग ने 47.26 की औसत के साथ 5,246 रन बनाए हैं जिसमें 13 शतक शामिल रहे हैं। रोहित भी भारत के लिए लगातार मैच जिताउ खिलाड़ी साबित होते रहे हैं। वह अब तक जीते हुए मैचों में 69.16 की औसत के साथ 5,326 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने 21 शतक लगाए हैं।