Page Loader
टी-20 में ऐसी रही है विराट कोहली और रोहित शर्मा की कप्तानी, जानिए आंकड़ों में तुलना

टी-20 में ऐसी रही है विराट कोहली और रोहित शर्मा की कप्तानी, जानिए आंकड़ों में तुलना

Mar 09, 2021
09:00 pm

क्या है खबर?

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी-20 मैचों की सीरीज 12 मार्च को अहमदाबाद में होने वाले मुकाबले से हो जाएगी। इस टी-20 सीरीज में भारतीय कप्तान विराट कोहली और उपकप्तान रोहित शर्मा के प्रदर्शन पर सबकी नजरें रहने वाली हैं। बता दें टी-20 अंतरराष्ट्रीय में कोहली सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं जबकि रोहित इस सूची में तीसरे स्थान पर हैं। दोनों दिग्गज खिलाड़ियों की कप्तानी में तुलना करते हैं।

करियर

ऐसा है कोहली और रोहित का टी-20 करियर

कोहली टी-20 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं, जिन्होंने 85 मैचों में 50.48 की औसत से 2,928 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 25 अर्धशतक लगाए हैं, लेकिन वह अभी तक एक भी शतक नहीं लगा सके हैं। ​दूसरी तरफ रोहित टी-20 में तीसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। ​रोहित ने 108 मैचों में 32.62 की औसत से 2,773 रन बनाए हैं। उनके नाम टी-20 में सर्वाधिक शतक (4) हैं।

विश्लेषण

कोहली और रोहित की कप्तानी में तुलना

कोहली पूर्व कप्तान एमएस धोनी के बाद टी-20 अंतरराष्ट्रीय में भारत के दूसरे सबसे सफल कप्तान हैं। उनकी कप्तानी में भारत ने 40 में से 24 मैच जीते हैं जबकि 12 में टीम को हार मिली है। बतौर उनका जीत प्रतिशत 65.78 है। ​दूसरी ओर भारत ने रोहित की अगुवाई में केवल चार टी-20 मुकाबले गंवाए हैं। ​उनकी कप्तानी में भारत ने 19 में से 15 मैच जीते हैं। उनका जीत प्रतिशत (78.94) कोहली से बेहतर है।

कप्तानी

घर और विदेशों में ऐसी रही है दोनों की कप्तानी

कोहली के नेतृत्व में भारत ने घर पर 18 में से 10 मैच जीते हैं जबकि सात में हार का सामना करना पड़ा है। ​दिलचस्प बात यह है कि रोहित की कप्तानी में भारत ने घर पर नौ टी-20 मैचों में से आठ में जीत दिलाई है। ​भारतीय टीम ने रोहित के नेतृत्व में केवल एक घरेलू टी-20 मैच गंवाया है। ​जहां विदेशों में कोहली ने 12 टी-20 जीते हैं दूसरी तरफ रोहित की कप्तानी में चार मुकाबले जीते हैं।​

बल्लेबाजी

सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय कप्तान हैं कोहली

कोहली के पास भारतीय कप्तान के रूप में टी-20 में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड है। ​उन्होंने 43.82 के औसत से 40 टी-20 मैचों में 1,271 रन बनाए हैं। ​कुल मिलाकर यह एक कप्तान द्वारा टी-20 में पांचवे सबसे अधिक रन है। ​दूसरी तरफ रोहित ने बतौर कप्तान 19 मैचों में में 712 रन बनाए हैं। ​दिलचस्प बात यह है कि रोहित के नाम एक कप्तान द्वारा सर्वाधिक शतक (2) लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है।

जानकारी

अब तक रोहित और कोहली दोनों ने ICC इवेंट (टी-20) में नहीं की है कप्तानी

IPL की सफलता को ध्यान में रखते हुए कई विशेषज्ञों ने कहा है कि रोहित को टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारत का नेतृत्व करना चाहिए। ​हालांकि, भारतीय टीम प्रबंधन कोहली को टी-20 टीम की कप्तानी के लिए आदर्श उम्मीदवार मानता है। इंग्लैंड के खिलाफ आगामी टी-20 सीरीज में भी वह टीम की अगुवाई करते हुए दिखेंगे। दिलचस्प बात ये है कि अभी तक न तो रोहित ने और न ही कोहली ने ICC टी-20 टूर्नामेंट में भारत की कप्तानी नहीं की है।