भारत बनाम न्यूजीलैंड: एजाज पटेल ने रचा इतिहास, लिए सभी 10 विकेट
वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड के स्पिन गेंदबाज एजाज पटेल ने कारनामा किया है। उन्होंने भारत के खिलाफ पहली पारी में सभी 10 विकेट (10/119) लेकर इतिहास रच दिया है। वह ऐसा कारनामा करने वाले विश्व के सिर्फ तीसरे गेंदबाज बने हैं। उनकी घातक गेंदबाजी के दम पर भारत की पहली पारी 325 रनों पर ऑलआउट हो गई। एजाज की गेंदबाजी और उनके द्वारा बनाए रिकार्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
एलीट लिस्ट में शामिल हुए एजाज
टेस्ट क्रिकेट की एक पारी में सबसे पहले सभी 10 विकेट इंग्लैंड के जिम लेकर ने लिए थे। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1956 में ये कारनामा किया था। वहीं अनिल कुंबले यह कीर्तिमान रचने वाले सिर्फ दूसरे गेंदबाज बने थे। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ 1999 में सभी 10 विकेट लिए थे। आज के मैच में एजाज पटेल ने भारत के खिलाफ 119 रन देकर सभी खिलाड़ियों का शिकार किया है।
एजाज ने बनाए ये रिकार्ड्स
भारत में यह किसी विदेशी स्पिन गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हो गया है। उनसे पहले ऑस्ट्रेलिया के नाथन लियोन (8/50) के नाम भारत में सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाले स्पिनर का रिकॉर्ड दर्ज था। भारत के खिलाफ टेस्ट पारी में यह किसी भी गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हो गया है। इससे पहले वेस्टइंडीज के जैक नोरिगा (9/95, पोर्ट ऑफ स्पेन 1971) भारत के खिलाफ सबसे बेहतर प्रदर्शन वाले गेंदबाज थे।
सबसे बेहतर प्रदर्शन वाले कीवी गेंदबाज बने एजाज
एजाज का यह प्रदर्शन न्यूजीलैंड के किसी गेंदबाज का टेस्ट की एक पारी में सबसे बेहतर प्रदर्शन बन गया है। इससे पहले रिचर्ड हैडली (9/52 बनाम ऑस्ट्रेलिया 1985) टेस्ट की एक पारी में सबसे बेहतर प्रदर्शन वाले कीवी गेंदबाज गेंदबाज थे।
एजाज ने बनाए ये अन्य रिकार्ड्स
एशिया में सातवां टेस्ट खेल रहे पटेल ने तीसरी बार फाइव विकेट हॉल लिया है। वह एशिया में टिम साउथी के साथ संयुक्त रूप से तीसरे सबसे अधिक बार ऐसा करने वाले कीवी गेंदबाज बने हैं। एजाज ने पहली पारी में सभी 10 विकेट हासिल किए हैं। वह पहली पारी में ये कारनामा करने वाले पहले गेंदबाज बने हैं। वह विदेशी जमीं पर ऐसा कारनामा करने वाले पहले गेंदबाज बने हैं।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
टेस्ट पारी में 10 विकेट लेने वाले जिम लेकर और अनिल कुंबले दाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज थे। ऐसे में एजाज सभी 10 विकेट लेने वाले बाएं हाथ के पहले गेंदबाज बन गए हैं।
ऐसी रही भारत की पारी
दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन भारत की पहली पारी 325 रन पर ऑलआउट हो गई। भारत के लिए ओपनिंग बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (150) ने सबसे अधिक रनों का योगदान दिया। मयंक ने अपने करियर में तीसरी बार 150 रनों की पारी खेली है। उनके अलावा अक्षर पटेल ने भी अपना पहला टेस्ट अर्धशतक (67) लगाया। दूसरी तरफ न्यूजीलैंड के लिए एजाज पटेल (10/119) ने सभी विकेट लेकर नया इतिहास लिख दिया।