Page Loader
भारत बनाम न्यूजीलैंड: पहली पारी में भारत ने बनाए 325 रन, एजाज ने लिए 10 विकेट
मयंक ने बनाए 150 रन

भारत बनाम न्यूजीलैंड: पहली पारी में भारत ने बनाए 325 रन, एजाज ने लिए 10 विकेट

लेखन Neeraj Pandey
Dec 04, 2021
01:03 pm

क्या है खबर?

भारत और न्यूजीलैंड के बीच मुंबई में चल रहे दूसरे टेस्ट की पहली पारी में भारत ने 325 रन बनाए हैं। भारत के लिए ओपनिंग बल्लेबाज मयंक अग्रवाल (150) ने सबसे अधिक रनों का योगदान दिया। मयंक ने अपने करियर में तीसरी बार 150 रनों की पारी खेली है। न्यूजीलैंड के लिए स्पिन गेंदबाज एजाज पटेल (10/119) ने सबसे अधिक विकेट हासिल किए। आइए जानते हैं कैसी रही भारत की पहली पारी।

एजाज पटेल

एजाज ने बनाए ये शानदार रिकॉर्ड्स

दूसरे दिन की शुरुआत में ही पटेल ने लगातार गेंदों पर रिद्धिमान साहा और रविचंद्रन अश्विन के विकेट हासिल किए। वह भारत में पहली पारी में पांच या उससे अधिक विकेट लेने वाले पहले कीवी स्पिनर बने हैं। एशिया में सातवां टेस्ट खेल रहे पटेल ने तीसरी बार फाइव विकेट हॉल लिया है। वह एशिया में टिम साउथी के साथ संयुक्त रूप से तीसरे सबसे अधिक बार ऐसा करने वाले कीवी गेंदबाज बने हैं।

उपलब्धि

सभी 10 विकेट लेने वाले केवल तीसरे गेंदबाज बने एजाज

एजाज टेस्ट की एक पारी में सभी 10 विकेट लेने वाले केवल तीसरे गेंदबाज बने हैं। 1999 में अनिल कुंबले द्वारा इस कारनामे को करने के बाद यह पहला मौका है जब किसी गेंदबाज ने यह उपलब्धि हासिल की है। सबसे पहले 1956 में जिम लेकर ने एक पारी में सभी 10 विकेट लेने का कारनामा किया था। पटेल ने पांच विकेट क्लीन बोल्ड या पगबाधा के रूप में हासिल किए।

अक्षर पटेल

अक्षर ने लगाया पहला टेस्ट अर्धशतक

दूसरे दिन लगातार दो बड़े झटके लगने के बाद मैदान में आए अक्षर पटेल ने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए भारतीय पारी को 300 के पार पहुंचाया। इस बीच उन्होंने 113 गेंदों में अपना पहला टेस्ट अर्धशतक पूरा किया। अक्षर ने अर्धशतक पूरा करने के लिए पांच चौके और एक छक्का लगाया। अक्षर ने सातवें विकेट के लिए मयंक के साथ मिलकर 67 रनों की बेहद अहम साझेदारी भी की थी।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)

मयंक भारत में तीसरे सबसे अधिक 150 रनों की पारी खेलने वाले भारतीय ओपनर बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे अधिक बार यह कारनामा सुनील गावस्कर (8) और वीरेंद्र सहवाग (6) ही कर सके हैं।