
लगातार तीसरे साल भारत के सबसे बड़े 'ब्रांड' बने कोहली, रोहित से 10 गुना ज्यादा वैल्यू
क्या है खबर?
क्रिकेट के मैदान पर दिन प्रतिदिन कामयाबी की नई-नई इबारत लिख रहे भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली के नाम एक और बड़ी उपलब्धि जुड़ गई है।
भारतीय टीम के 'रन मशीन' कोहली भारतीय सेलिब्रिटी की ब्रांड वैल्यू लिस्ट में लगातार तीसरे साल पहले नंबर पर आए हैं। डफ एंड फेलप्स ब्रैंड वैल्यूएशन की एक स्टडी के मुताबिक, कोहली की ब्रांड वैल्यू 237.5 मिलियन यूएस डॉलर (लगभग 1,700 करोड़ रुपये) हो गई है।
आइये जानें पूरी खबर।
लिस्ट
इन दिग्गजों को पीछे छोड़ पहले नंबर पर पहुंचे कोहली
सेलिब्रिटी ब्रांड वैल्यू में कोहली ने कई दिग्गज हस्तियों को पीछे छोड़ दिया है। इन हस्तियों में अभिनेता शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, सलमान खान व अभिनेत्री दीपिका पादुकोण समेत कई सेलिब्रिटी शामिल हैं।
इसके साथ ही कोहली ने लगातार तीसरे साल सेलिब्रिटी ब्रांड वैल्यू में दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और एमएस धोनी को भी पीछे छोड़ दिया।
कोहली की तुलना में किसी भी भारतीय सेलिब्रिटी की ब्रांड वैल्यू उनकी आधी भी नहीं है।
तुलना
रोहित शर्मा से 10 गुना ज्यादा है विराट कोहली की ब्रांड वैल्यू
उल्लेखनीय है कि 2018 की तुलना में पिछले साल विराट कोहली की ब्रांड वैल्यू में 39 फीसद का इज़ाफा हुआ।
अगर सिर्फ क्रिकेटर्स की बात करें, तो इस सूची में दूसरे नंबर पर पूर्व कप्तान एमएस धोनी रहे। धोनी की ब्रांड वैल्यू लगभग 293 करोड़ रुपये है।
अगर रोहित शर्मा और विराट कोहली की तुलना करें, तो रोहित से 10 गुना ज्यादा कोहली की ब्रांड वैल्यू है। 20वें नंबर पर मौजूद रोहित की ब्रांड वैल्यू लगभग 163 करोड़ रुपये है।
लिस्ट
भारत के टॉप ब्रांड वैल्यू वाले सेलिब्रिटी
1) विराट कोहली- 237.5 मिलियन डॉलर (लगभग 1,691 करोड़ रुपये)
2) अक्षय कुमार- 104.5 मिलियन डॉलर (लगभग 744 करोड़ रुपये)
3) दीपिका पादुकोण- 93.5 मिलियन डॉलर (लगभग 665 करोड़ रुपये)
3) रणबीर सिंह- 93.5 मिलियन डॉलर (लगभग 665 करोड़ रुपये)
5) शाहरुख खान- 66.1 मिलियन डॉलर (लगभग 470 करोड़ रुपये)
9) एमएस धोनी- 41.2 मिलियन डॉलर (लगभग 293 करोड़ रुपये)
15) सचिन तेंदुलकर- 25.1 मिलियन डॉलर (लगभग 178 करोड़ रुपये)
20) रोहित शर्मा- 23 मिलियन डॉलर (लगभग 163 करोड़ रुपये)
खेल
क्रिकेट में प्रदर्शन के लिहाज़ से ऐसा रहा था कोहली के लिए पिछला साल
2019 में 26 वनडे मैचों में कोहली ने 59.86 की औसत से 1,377 रन बनाए थे। इस दौरान कोहली के बल्ले से पांच शतक और सात अर्धशतक निकले थे। कोहली पिछले वनडे में दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ रहे थे।
टेस्ट क्रिकेट के आठ मैचों में पिछले साल कोहली ने 68.00 की औसत से 612 रन बनाए थे। इस दौरान कोहली का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 254* रहा था।
टी-20 इंटरनेशनल में पिछले साल कोहली ने 466 रन बनाए थे।