युवराज सिंह बोले- टी-20 में दोहरा शतक लगा सकते हैं ये बल्लेबाज
पूर्व भारतीय ऑलराउंडर युवराज सिंह ने बीते रविवार को ऑस्ट्रेलिया में बुशफायर रिलीफ चैरिटी मैच में हिस्सा लिया। इसके साथ ही एक बार फिर युवराज के फैंस को उन्हें खेलते देखने का मौका मिला। अब युवराज सिंह ने टी-20 क्रिकेट में दोहरा शतक लगाने की क्षमता रखने वाले तीन बल्लेबाजों का नाम बताया है। युवराज ने इस काम के लिए एक भारतीय, एक दक्षिण अफ्रीकी और एक कैरेबियन बल्लेबाज को चुना है।
गेल, डिविलियर्स और रोहित टी-20 में दोहरा शतक लगा सकते हैं- युवराज
युवराज ने कहा कि गेंद को सफाई से हिट करने के मामले में रोहित शर्मा सबसे कुशल बल्लेबाज हैं। उन्होंने आगे कहा, "क्रिस गेल और एबी डिविलियर्स मेरी नजर में टी-20 में दोहरा शतक लगाने की क्षमता रखने वाले बल्लेबाज हैं। इस लिस्ट में मैं तीसरा नाम रोहित शर्मा का लेना चाहूंगा। तीनों ही बल्लेबाज यह कारनाम करने की क्षमता रखते हैं।" युवराज ने साथ ही यह भी कहा कि टी-20 में दोहरा शतक लगाना कठिन है, लेकिन असंभव नहीं।
वनडे में सर्वोच्च स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज हैं रोहित
वनडे क्रिकेट में पहला दोहरा शतक लगाने का रिकॉर्ड मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के नाम है। सचिन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ यह रिकॉर्ड बनाया था। उनके बाद पूर्व भारतीय ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने यह कारनामा किया था। रोहित शर्मा ने जब इस लिस्ट में एंट्री ली तो फिर रुकने का नाम नहीं लिया और तीन दोहरे शतक लगा डाले। उनके नाम वनडे में सर्वोच्च पारी (264) खेलने का रिकॉर्ड है।
टी-20 में गेल ने बनाया है सर्वोच्च स्कोर
टी-20 क्रिकेट में सर्वोच्च पारी खेलने का रिकॉर्ड क्रिस गेल के नाम है। गेल ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते हुए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में नाबाद 175 रनों की पारी खेली थी। ऑस्ट्रेलिया के आरोन फिंच टी-20 इंटरनेशनल में 172 रनों की पारी खेल चुके हैं जो दूसरी सर्वोच्च पारी है। डिविलियर्स का टी-20 में सर्वोच्च स्कोर 133* है तो वहीं रोहित का सर्वोच्च 118 का है।
युवराज सिंह का क्रिकेटिंग करियर
भारत के लिए 304 वनडे खेलने वाले युवराज ने 8,701 रन बनाए हैं। वनडे में युवराज का सर्वोच्च स्कोर 150 का है। टी-20 की बात करें तो 58 इंटरनेशनल मुकाबलों में उन्होंने 1,177 रन बनाए हैं जिसमें 77* उनका सर्वोच्च स्कोर है। युवराज ने अपने करियर में इंटरनेशनल, IPL, घरेलू क्रिकेट में कुल मिलाकर 231 टी-20 मैच खेले जिसमें उन्होंने 4,857 रन बनाए और उनका सर्वोच्च 83 का रहा।