मोबाइल ऐप द्वारा खिलाड़ियों की शारीरिक और मानसिक फिटनेस का ध्यान रख रही है BCCI
कोरोना वायरस के कारण क्रिकेट पर रोक लगी है और इस समय भारतीय खिलाड़ी भी अपने-अपने घरों में बंद हैं। भारतीय टीम ने अपना आखिरी मुकाबला न्यूजीलैंड दौरे पर टेस्ट मैच के रूप में खेला था। लगभग तीन महीने हो चुके हैं और भारतीय खिलाड़ियों को मैदान पर उतरने का मौका नहीं मिला है। हालांकि, इस बीच BCCI ने अपने खिलाड़ियों पर ध्यान रखने पर और उन्हें फिट रखने के लिए एक ऐप्लिकेशन का सहारा लेना शुरु कर दिया है।
ऐप के जरिए ये काम कर सकते हैं क्रिकेटर्स
भारतीय टीम के क्रिकेटर्स, कोच और सपोर्ट स्टाफ को ऐप्लिकेशन का एक्सेस दिया गया है। इस ऐप्लिकेशन में अकेले या फिर समूह में की जा सकने वाली चीजें शामिल हैं और इसके अलावा इसमें चोट लगने के मुख्य कारण भी बताए जाएंगे। इसके द्वारा खिलाड़ी ऑनलाइन ट्रेनिंग सेशन करने के साथ ही चैट, सवाल पूछना और फिजिकल और मानसिक फिटनेस को बनाए रखने पर काम कर सकते हैं।
जय शाह रोजाना कर रहे हैं रीव्यू
BCCI कोषाध्यक्ष ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया कि यह चरणबद्ध चीज है जिसे लाया गया और सेक्रेटरी जय शाह रोजाना इसको रीव्यू कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा, "हमने इस काम को कई चरण में बांटने की कोशिश की है। रोजाना के हिसाब से खिलाड़ियों की फिजिकल और मानसिक फिटनेस पर ध्यान रखने के अलावा उनकी डाइट और फिटनेस सेशन को भी आयोजित किया जा रहा है।"
बल्लेबाजी और फील्डिंग कोच कर रहे हैं खिलाड़ियों की मदद
भारतीय टीम के बल्लेबाजी कोच विक्रम राठौर सभी खिलाड़ियों के साथ व्यक्तिगत तौर पर काम कर रहे हैं तो वहीं फील्डिंग कोच आर. श्रीधर क्रिकटर्स से फीडबैक लेने के लिए सवाल तैयार कर रहे हैं। राठौर ने बताया, "यहां खिलाड़ी बात कर रहे हैं। मैं केवल सुनता हूं और वहां मिले टॉपिक्स पर काम करने की कोशिश करता हूं। हमारे पास एक ऐप है और हमने उस पर वीडियो डालना शुरु कर दिया है।"
खिलाड़ियों को मैदान में लाने की होगी कोशिश
BCCI उम्मीद कर रही है कि जब भी लॉकडाउन में थोड़ी ढील मिलेगी तब वे अपने खिलाड़ियों को मैदान में ला सकेंगे। बोर्ड का प्लान है कि खिलाड़ियों को छोटे-छोटे ग्रुप में मैदान में लाया जाए और स्किल की ट्रेनिंग शुरु कराई जा सके। इस दौरान उनकी फिटनेस और किसी इंजरी का भी पता लगाया जा सकेगा। ऐसा करने से वे अपने खिलाड़ियों को क्रिकेट की वापसी पर तैयार रख सकेंगे।