बे ओवल, माउंट माउनगानुई में खेला जाएगा भारत-न्यूजीलैंड के बीच तीसरा वनडे, जानें मैदान के आंकड़े
न्यूजीलैंड और भारत के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज़ का तीसरा व अंतिम मैच मंगलवार, 11 फरवरी को बे ओवल के माउंट माउनगानुई में खेला जाएगा। माउंट माउनगानुई में भारत ने दो वनडे खेले हैं और दोनों ही मैचों में भारतीय टीम को जीत मिली है। वहीं, न्यूजीलैंड ने यहां आठ वनडे खेले हैं, जिसमें तीन मैचों में उसे जीत और पांच मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। आइये जानें बे ओवल के माउंट माउनगानुई के आंकड़े।
फर्स्ट बैटिंग करने वाली टीमों ने माउंट माउनगानुई में जीते हैं ज्यादा मैच
माउंट माउनगानुई में कुल नौ वनडे खेले गए हैं। इस मैदान पर पहले बल्लेबाज़ी करने वाले टीमों ने पांच मैच जीते हैं। वहीं, बाद में बल्लेबाज़ी करने वाली टीमों को यहां चार मैचों में जीत मिली है।
माउंट माउनगानुई में में उच्चतम और न्यूनतम टीम टोटल
माउंट माउनगानुई में सर्वाधिक टीम टोटल (371/7) न्यूजीलैंड ने बनाया है। न्यूजीलैंड ने यह स्कोर पिछले साल श्रीलंका के खिलाफ बनाया था। इस ग्राउंड पर चार बार 300 से ज्यादा का स्कोर बना है। माउंट माउनगानुई में न्यूनतम टीम टोटल न्यूजीलैंड और कनाडा के नाम है। यह दोनों ही टीमें इस मैदान पर 210 रनों पर ऑलआउट हुई थी। भारत ने पिछले साल 26 जनवरी को इस मैदान पर न्यूजीलैंड के खिलाफ 324/4 रन बनाए थे।
माउंट माउनगानुई में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़
माउंट माउनगानुई में सबसे ज्यादा रन न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल ने बनाए हैं। गप्टिल के नाम यहां आठ मैचों में 43.37 की औसत से 347 रन हैं। वहीं, रॉस टेलर के नाम इस मैदान पर छह मैचों में 330 रन हैं। विराट कोहली के नाम यहां दो मैचों में 103 रन हैं। इस मैदान पर सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड भी मार्टिन गप्टिल के नाम है। गप्टिल के अलावा किसी भी कीवी बल्लेबाज़ ने यहां शतक नहीं लगाया है।
माउंट माउनगानुई में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़
माउंट माउनगानुई में सबसे ज्यादा विकेट न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट ने लिए हैं। बोल्ट के नाम यहां सिर्फ आठ वनडे मैचों में 16 विकेट हैं। जेम्स नीशम के नाम यहां चार मैचों में छह विकेट हैं। भारत के कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल और मोहम्मद शमी के नाम इस मैदान पर दो-दो मैचों में चार-चार विकेट हैं। न्यूजीलैंड के मैट हेनरी के अलावा कोई भी गेंदबाज़ इस मैदान पर वनडे की एक पारी में पांच विकेट नहीं ले सका है।
माउंट माउनगानुई के अन्य आंकड़े
माउंट माउनगानुई में सबसे बड़ी साझेदारी न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल और केन विलियमसन के नाम है। इन दोनों ने यहां पिछले साल श्रीलंका के खिलाफ 163 रनों की साझेदारी की थी। भारत के लिए इस मैदान पर सबसे बड़ी साझेदारी रोहित शर्मा और शिखर धवन के नाम है। इन दोनों ने यहां पिछले साल न्यूजीलैंड के खिलाफ 154 रनों की ओपनिंग साझेदारी की थी। रोहित शर्मा और विराट कोहली भी इस मैदान पर 113 रनों की साझेदारी कर चुके हैं।