CSK ने मुझे दोबारा जिंदा किया, धोनी विश्व के बेस्ट कप्तान- ड्वेन ब्रावो
वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो का कहना है कि 2011 में उन्हें खरीदकर चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) ने उनके करियर को नया जीवन दिया था। भारतीय कमेंटेटर हर्षा भोगले के साथ क्रिकबज़ पर बातचीत में ब्रावो ने यह भी बताया कि किस प्रकार कप्तान एमएस धोनी और कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने CSK को ऊचाईयों पर पहुंचाया है। टीम में आने के बाद से ब्रावो ने लगातार टीम के लिए बेहतरीन ऑलराउंड प्रदर्शन किया है।
CSK के लिए खेलने से दोबारा बना मेरा ब्रांड- ब्रावो
ब्रावो ने कहा, "CSK ने ब्रावो को दोबारा बनाया है। मैं टेस्ट टीम से बाहर हो चुका था और वनडे में अंदर-बाहर हो रहा था। CSK के लिए खेलने से ही मेरा ब्रांड दोबारा बन पाया।"
पहले तीन सीजन में मुंबई के लिए खेले थे ब्रावो
IPL के पहले सीजन में ब्रावो को मुंबई इंडियंस ने खरीदा था और ब्रावो ने इस फ्रेंचाइजी के लिए तीन साल तक खेला। हालांकि, 2011 में CSK द्वारा खरीदे जाने के बाद से ब्रावो का स्वर्णिम सफर शुरु हुआ। 36 वर्षीय ब्रावो (147) IPL में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की टॉप-10 लिस्ट का हिस्सा हैं। उन्होंने इसमें से 100 से ज़्यादा विकेट CSK के लिए लिए हैं और उन्होंने IPL में 1,483 रन भी बनाए हैं।
प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों को नहीं आंकते हैं धोनी और फ्लेमिंग- ब्रावो
CSK ने 2010, 2011 और 2018 में तीन बार IPL खिताब अपने नाम किया है। इसके अलावा उन्होंने लीग के हर सीजन में प्ले-ऑफ में जगह बनाई है। ब्रावो ने कहा, "एमएस और फ्लेमिंग का रिश्ता ऐसा है कि वे एक-दूसरे को बेहतरीन तरीके से समझते हैं। उनके ऊपर बाहरी दखलअंदाजी नहीं है। वे खिलाड़ियों को उनके प्रदर्शन से नहीं आंकते हैं। अन्य टीमों में अच्छा प्रदर्शन नहीं करने पर आपके ऊपर दबाव होता है।"
ब्रावो ने जमकर की धोनी की तारीफ
ब्रावो ने यह भी कहा कि निर्णय लेने के मामले में धोनी अपने खिलाड़ियों को पूरी छूट देते हैं। उन्होंने कहा, "मैं जो भी करना चाहता हूं वह मुझे उसकी इजाजत देते हैं। यह भरोसे के साथ जाता है। उन्हें पता है कि मैं जो कर रहा हूं उसमें कुशल हूं।" ब्रावो ने यह भी कहा कि जब तक वह अपनी क्षमता के हिसाब से काम करते हैं धोनी धैर्य नहीं खोते हैं और परिणाम की चिंता नहीं करते हैं।
धोनी विश्व के सबसे बेहतरीन कप्तान- ब्रावो
ब्रावो ने कहा, "मैं कई बार सोचता हूं कि एमएस को मुझ पर इतना भरोसा क्यों है जबकि मेरे अपने बोर्ड और सिलेक्टर्स को मुझ पर भरोसा नहीं है। वह विश्व के सबसे बेहतरीन कप्तान हैं।"