दूसरा वनडे: बांग्लादेश ने भारत को हराकर सीरीज में बनाई अजेय बढ़त, बने ये रिकार्ड्स
ढाका में खेले गए दूसरे वनडे मैच में बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने भारत को 5 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है। बांग्लादेश ने पहले खेलते हुए मेहदी हसन मिराज के शतक (100*) की मदद से 271/7 का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य खड़ा किया। जवाब में भारत श्रेयस अय्यर (82) और रोहित शर्मा (51*) के अर्धशतकों के बावजूद 266/9 का स्कोर ही बना सका। मैच में बने रिकॉर्ड्स पर नजर डालते हैं।
इस तरह से बांग्लादेश ने दर्ज की जीत
बांग्लादेश के शीर्ष क्रम ने निराश किया और मेजबान टीम ने 69 के स्कोर तक अपने छह विकेट गंवा दिए। मुश्किल परिस्थितियों में मेहदी हसन ने शानदार शतक (100*) लगाया। उन्हें दूसरे छोर से महमूदुल्लाह (77) का अच्छा साथ मिला। जवाब में भारत से विराट कोहली (5), शिखर धवन (8) और केएल राहुल (14) सस्ते में सिमट गए। हालांकि, अक्षर (56), रोहित (51*) और अय्यर (82) ने अर्धशतक लगाकर संघर्ष दिखाया, जो जीत के लिए नाकाफी था।
चोट के बावजूद रोहित ने खेली जुझारू पारी
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा फील्डिंग के दौरान अंगूठा चोटिल करा बैठे थे। वह बांग्लादेश की पारी के दूसरे ओवर के दौरान ही मैदान छोड़कर चले गए थे और सीधे मैदान में नंबर नौ पर बल्लेबाजी करने उतरे। उन्होंने घायल अंगूठे के साथ ही 28 गेंदों में नाबाद 51 रन बनाए। इस बीच उन्होंने पांच छक्के भी लगाए। वह क्रिस गेल के बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 500 छक्के पूरे करने वाले सिर्फ दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं।
मेहदी हसन ने लगाया अपना पहला शतक
मुश्किल घड़ी में बल्लेबाजी के लिए आए मेहदी ने महमूदुल्लाह के साथ सातवें विकेट के लिए 148 रनों की साझेदारी की। मेहदी ने 83 गेंदों में आठ चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 100 रन बनाए, जिसके लिए उन्हें 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया। उन्होंने अब तक बांग्लादेश से 66 वनडे खेल लिए हैं, जिसमें 23.53 की औसत और 79.01 की स्ट्राइक रेट से 753 रन बना लिए हैं।
मेहदी और महमूदुल्लाह ने साझेदारी में बनाए ये रिकॉर्ड्स
मेहदी और महमूदुल्लाह के साथ मिलकर 165 गेंदों में 148 रन जोड़े। यह बांग्लादेश के लिए दूसरी सबसे बड़ी सातवीं विकेट की साझेदारी बन गई है। उन्होंने इमरुल कायेस और मोहम्मद सैफुद्दीन का रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिन्होंने 2018 में जिम्बाब्वे के खिलाफ 127 रन की साझेदारी की थी। यह भारत के खिलाफ बांग्लादेश क्रिकेट टीम की ओर से किसी भी विकेट की सबसे बड़ी साझेदारी बन गई है।महमूदुल्लाह ने अपना 27वां अर्धशतक लगाते हुए 77 रन बनाए।
अय्यर ने पूरे किए 1,500 रन
श्रेयस अय्यर ने 102 गेंदों में छह चौकों और तीन छक्कों की मदद से 82 रन बनाए। इस बीच उन्होंने अपने वनडे करियर के 1,500 रन पूरे कर लिए हैं। अय्यर के अब 38 मैचों में 49.48 की औसत से 1,534 रन हो गए हैं। इस साल अय्यर भारत की ओर से वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने 2022 में अब तक 721 रन बना लिए हैं।
अक्षर ने लगाया अपना दूसरा अर्धशतक
दबाव में बल्लेबाजी करने आए अक्षर पटेल ने 56 गेंदों में 56 रनों की पारी खेली। उन्होंने अपनी अर्धशतकीय पारी में दो चौके और तीन छक्के लगाए। अच्छी बल्लेबाजी कर रहे अक्षर छठे विकेट के रूप में 189 के टीम स्कोर पर आउट हुए। अक्षर के अब 45 वनडे में 105.11 की स्ट्राइक रेट से 329 रन हो गए हैं। इस बीच उन्होंने 64 के सर्वोच्च स्कोर के साथ दो अर्धशतक लगाए हैं।
शाकिब ने हासिल की ये उपलब्धि
शाकिब अल हसन आज बल्लेबाजी में कुछ कमाल नहीं कर सके और सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हो गए। इस बीच उन्होंने घरेलू वनडे मैचों में अपने 3,000 रन पूरे कर लिए हैं। उन्होंने बांग्लादेश में खेलते हुए अब तक 3,006 रन बना लिए हैं। शाकिब घर पर खेलते हुए 170 विकेट ले चुके हैं। आज के मुकाबले में वह घरेलू वनडे में 3,000 रन के साथ-साथ 150 विकेट पूरे करने वाले पहले ऑलराउंडर बन गए हैं।
बांग्लादेश ने भारत को दूसरी बार वनडे सीरीज में हराया
बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ सिर्फ दूसरी वनडे सीरीज जीती है। यह भारत के खिलाफ इस प्रारूप में बांग्लादेश की लगातार दूसरी सीरीज जीत है। इससे पहले बांग्लादेश ने 2015 में भारत को उसी के घर में 2-1 से हराया था। विशेष रूप से भारत ने बांग्लादेश में अपने पिछले पांच वनडे मैचों में से तीन में हार का सामना किया है। इसके अलावा बांग्लादेश ने अक्टूबर 2016 से घर में कोई वनडे सीरीज नहीं हारी है।