टी-20 विश्व कप: 2007 से 2022 तक पाकिस्तान ने खेले तीन फाइनल, ऐसे रहे मुकाबले
टी-20 विश्व कप 2022 के फाइनल मैच में पाकिस्तान क्रिकेट टीम को इंग्लैंड के खिलाफ पांच विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी। इसके साथ ही पाकिस्तान का दूसरी बार चैंपियन बनने का ख्वाब अधूरा रह गया। दूसरी तरफ इंग्लैंड ने दूसरी बार खिताब पर कब्जा किया है और वह वेस्टइंडीज के बाद दो खिताब जीतने वाली सिर्फ दूसरी टीम बनी है। बता दें पाकिस्तान 2009 के बाद फाइनल में पहुंची थी।
ऐसा रहा खिताबी मुकाबला
पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर 137 रन बनाए थे। पाकिस्तान से शान मसूद ने सर्वाधिक 38 रन बनाए। इंग्लिश गेंदबाजों में सैम कर्रन तीन विकेट लेने में कामयाब रहे। आसान लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी इंग्लैंड ने 19 ओवर में पांच विकेट खोकर 138 रन बनाते हुए जीत हासिल की। इंग्लैंड से बेन स्टोक्स ने सर्वाधिक 52* रन बनाए। पाकिस्तान की ओर से रऊफ (2/23) सबसे सफल गेंदबाज रहे।
2009 में पहली बार विजेता बना था पाकिस्तान
इंग्लैंड में आयोजित हुए 2009 के टी-20 विश्व कप में पाकिस्तान ने पहली बार ट्रॉफी जीती थी। लॉर्ड्स में खेले गए फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान ने श्रीलंका को आठ विकेट से हरा दिया था। उस विश्व कप के ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान को इंग्लैंड से हार मिली थी जबकि उन्होंने नीदरलैंड को हराया था। वहीं सुपर-8 में पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड और आयरलैंड को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। सेमीफाइनल में पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को हराया था।
2007 में उपविजेता रहा था पाकिस्तान
दक्षिण अफ्रीका में आयोजित हुए पहले टी-20 विश्व कप संस्करण में पाकिस्तान उपविजेता रहा था। शोएब मलिक की कप्तानी में खेलते हुए फाइनल में पाकिस्तान को भारत के खिलाफ 05 रन से शिकस्त मिली थी। उस संस्करण में पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका और बांग्लादेश को हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। वहीं न्यूजीलैंड को हराकर खिताबी मुकाबले में अपनी जगह बनाई थी। इससे पहले पाकिस्तान को अपने दूसरे मैच में भारत के खिलाफ बॉल आउट के जरिए शिकस्त मिली थी।
टी-20 विश्व कप 2022 में पाकिस्तान का अभियान
भारत और जिम्बाब्वे के खिलाफ अपने पहले दो मैचों में टीम को हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि, इसके बाद टीम ने लय हासिल की और सुपर-12 में अपने शेष तीनों मैच जीतकर शानदार वापसी की, लेकिन फिर भी टीम किस्मत के भरोसे थी। नीदरलैंड की दक्षिण अफ्रीका पर चौंकाने वाली जीत ने पाकिस्तान को अंतिम चार में पहुंचा दिया। बाबर आजम की अगुवाई में सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से मिली और उसने सात विकेट से जीत दर्ज की