ICC टेस्ट रैंकिंग: मार्नस लाबुशेन टेस्ट में बने नंबर एक बल्लेबाज, रूट चौथे स्थान पर खिसके
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) द्वारा जारी ताजा टेस्ट रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन ने शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है। उन्होंने इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट को पीछे छोड़ दिया है। बता दें लाबुशेन ने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले गए पर्थ टेस्ट मैच में दोहरा शतक लगाया था। उनके साथी खिलाड़ी स्टीव स्मिथ दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। रैंकिंग पर एक नजर डालते हैं।
शानदार रहा था लाबुशेन का प्रदर्शन
लाबुशेन ने पर्थ में पहली पारी में दोहरा शतक (204) और दूसरी पारी में नाबाद शतक (104*) लगाया था। ऑस्ट्रेलिया ने यह मुकाबला 164 रनों से जीत लिया था। उनके अब 935 रेटिंग अंक हो गए हैं। दूसरी तरफ जो रूट ने पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट में 23 और 73 के स्कोर किए थे। वह चौथे स्थान पर खिसक गए हैं। उस टेस्ट को इंग्लैंड ने 74 रनों से जीत लिया था।
स्मिथ और बाबर को हुआ फायदा
स्मिथ ने पर्थ में पहली पारी में नाबाद 200 रन बनाए थे। वहीं, दूसरी पारी में उन्होंने नाबाद 20 रनों का योगदान दिया था। वह अब 893 रेटिंग अंकों के साथ दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। बाबर आजम 879 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर हैं। उन्होंने रावलपिंडी टेस्ट में 136 और 4 के स्कोर किए थे। इस बीच, रूट 876 रेटिंग अंको के साथ चौथे स्थान पर खिसक गए हैं।
गेंदबाजों में एंडरसन और रॉबिंसन को हुआ फायदा
रावलपिंडी में पांच विकेट लेने वाले जेम्स एंडरसन 840 रेटिंग अंकों के साथ टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। उनकी टीम के साथी ओली रॉबिंसन अब टॉप-10 की सूची में प्रवेश कर गए हैं। पहले टेस्ट में कुल पांच विकेट लेने वाले रॉबिंसन अब 754 रेटिंग अंकों के साथ आठवें स्थान पर हैं। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस 887 रेटिंग अंकों के साथ शीर्ष रैंक वाले गेंदबाज बने हुए हैं।
वनडे रैंकिंग में राशिद और शाकिब को हुआ फायदा
श्रीलंका के खिलाफ तीसरे और अंतिम वनडे मैच में चार विकेट लेने वाले राशिद खान 659 रेटिंग अंकों के साथ गेंदबाजी रैंकिंग में छठे स्थान पर पहुंच गए हैं। भारत के खिलाफ पहले वनडे में पांच विकेट लेने वाले शाकिब अल हसन 647 अंकों के साथ गेंदबाजों की रैंकिंग में नौवें स्थान पर पहुंच गए हैं। न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट 752 अंकों के साथ शीर्ष पर कायम हैं।
कोहली और रोहित टॉप-10 (वनडे) में शामिल भारतीय बल्लेबाज
बांग्लादेश के खिलाफ शुरुआती वनडे मैच में केवल नौ रन बनाने वाले कोहली 10वें स्थान पर खिसक गए हैं। उनके 691 रेटिंग अंक हैं। वहीं रोहित शर्मा (697) पर मौजूद हैं। इन दोनों खिलाड़ियों के अलावा कोई अन्य भारतीय टॉप-10 में शामिल नहीं है।