टी-20 अंतरराष्ट्रीय में शादाब खान बने पाकिस्तान के सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
पाकिस्तान के स्पिनर शादाब खान टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अपने देश के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।
शादाब ने पाकिस्तान के लिए विकेटों की रेस में पूर्व दिग्गज कप्तान और ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी को पीछे छोड़ दिया है।
शादाब ने रविवार को इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 विश्व कप 2022 फाइनल में मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर यह मुकाम हासिल किया।
आइये जानते हैं शादाब के प्रदर्शन और आंकड़ों के बारे में।
आंकड़े
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में कैसे हैं शादाब के आंकड़े?
शादाब ने पाकिस्तान के लिए 84 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 21.47 औसत के साथ 98 विकेट लिए हैं।
उन्होंने अफरीदी के रिकॉर्ड को तोड़ा, जिन्होंने 98 मैच खेलकर 24.35 की औसत से 97 विकेट लिए थे।
वैसे अफरीदी ने ICC टीम की ओर से खेलते हुए एक विकेट लिया है, ऐसे में उनके कुल विकेटों की संख्या 98 तक पहुंचती है।
शादाब अब टी-20 अंतरराष्ट्रीय में अफरीदी के साथ संयुक्त रूप से छठे सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
प्रदर्शन
इस विश्व कप में यादगार रहा शादाब का प्रदर्शन
शादाब के लिए टी-20 विश्व कप 2022 प्रदर्शन के लिहाज से यादगार रहा है।
उन्होंने टूर्नामेंट के सात मैचों में 15 की औसत से 11 विकेट लिए।
वे शाहीन अफरीदी के साथ पाकिस्तान के लिए टूर्नामेंट में संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने।
शादाब ने बल्ले से भी कमाल दिखाते हुए 168.96 की स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 98 रन बनाए।
फाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने चार ओवर में 20 रन देकर एक विकेट लिया।
रिकॉर्ड
शादाब ने जमाया था इस विश्व कप का दूसरा सबसे तेज अर्धशतक
शादाब ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में इस विश्व कप का दूसरा सबसे तेज (20 गेंद) अर्धशतक जमाया था।
टूर्नामेंट में सबसे तेज अर्धशतक ऑस्ट्रेलिया के मार्कस स्टोइनिस ने जमाया था। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 17 गेंदों में ही इस आंकड़े को पार कर लिया था।
बांग्लादेश के लिटन दास ने भारत के खिलाफ 21 गेंदों में अर्धशतक जमाया था।
वैसे टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे तेज अर्धशतक भारत के युवराज सिंह (12 गेंद, 2007) के नाम दर्ज है।
पाकिस्तान बनाम इंग्लैंड
इंग्लैंड ने ऐसे दी पाकिस्तान को पटखनी
पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 137/8 रन बनाए थे।
शान मसूद (38) और कप्तान बाबर आजम (32) टॉप स्कोरर रहे।
इंग्लिश गेंदबाजों में सैम कर्रन (3/12) सबसे कामयाब रहे।
इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने 19 ओवर में 138/5 रन बनाते हुए पांच विकेट से जीत दर्ज की।
ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने सर्वाधिक 52* रन बनाते हुए जीत के नायक बने।
पाकिस्तान की ओर से हारिस रऊफ (2/23) सबसे सफल गेंदबाज रहे।