इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तानी टीम घोषित, फवाद-हसन को नहीं मिली जगह
पाकिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ 01 दिसंबर से शुरू हो रही तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए अपनी 18 सदस्यीय टीम का ऐलान किया है। बाबर आजम की अगुवाई में मोहम्मद अली और अबरार अहमद के रूप में दो अनकैप्ड खिलाड़ियों को मौका मिला है। टी-20 विश्व कप के दौरान चोटिल हुए तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी टीम में नहीं चुने गए हैं। पाकिस्तान की टीम पर नजर डालते हैं।
इन प्रमुख खिलाड़ियों को नहीं मिली जगह
मध्यक्रम के बल्लेबाज फवाद टीम में जगह बनाने में नाकाम रहे हैं। उन्होंने इस साल चार टेस्ट मैचों में केवल 58 रन बनाए थे। वहीं हसन अली के नाम पर भी विचार नहीं किया गया। उन्होंने अपने पिछले चार टेस्ट मैचों में केवल पांच विकेट हासिल किए थे। इसी साल जुलाई में श्रीलंकाई दौरे पर नौ विकेट लेने के बावजूद दिग्गज लेग स्पिनर यासिर शाह को बाहर किया गया है।
अबरार और अली का शानदार रहा है हालिया प्रदर्शन
30 वर्षीय तेज गेंदबाज मोहम्मद अली ने सेंट्रल पंजाब से खेलते हुए अपने पिछले दो सत्रों में 56 विकेट झटके हैं। उन्होंने कायद-ए-आजम ट्रॉफी में छह मैचों में 25.54 के औसत से 24 विकेट हासिल किए हैं। दूसरी तरफ सिंध के लिए खेलने वाले लेग स्पिनर अबरार अहमद टूर्नामेंट में सर्वाधिक विकेट वाले गेंदबाज हैं। 24 वर्षीय अबरार ने 21.95 की औसत से 43 विकेट लिए हैं। उन्होंने अब तक फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 76 विकेट चटकाए हैं।
पाकिस्तान की टेस्ट टीम
शाहीन अफरीदी की गैरमौजूदगी में हारिस रउफ अपना टेस्ट पदार्पण कर सकते हैं। उन्होंने अब तक वनडे और टी-20 क्रिकेट में अपनी तेज गति से प्रभावित किया है। पाकिस्तान की टेस्ट टीम: बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (उपकप्तान/विकेटकीपर), अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, अजहर अली, फहीम अशरफ, हारिस रउफ, इमाम-उल-हक, मोहम्मद अली, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर , नसीम शाह, नौमान अली, सलमान अली आगा, सरफराज अहमद, सऊद शकील, शान मसूद और जाहिद महमूद।
01 दिसंबर से शुरू होगी टेस्ट सीरीज
इंग्लैंड के पाकिस्तान दौरे की शुरुआत 01 दिसंबर को होने वाले पहले टेस्ट से हो जाएगी। यह मैच रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं दूसरा टेस्ट 09 दिसंबर से जबकि आखिरी टेस्ट 17 दिसंबर से खेला जाएगा। दूसरा और तीसरा टेस्ट क्रमशः मुल्तान और कराची में खेले जाएंगे। आखिरी बार 2005 में पाकिस्तान ने इंग्लैंड का टेस्ट दौरा किया था, जिसमें इंजमाम उल हक की कप्तानी में मेजबान टीम ने 2-0 से सीरीज जीती थी।