पहला टेस्ट: इंग्लैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ पहली पारी में बनाए रिकॉर्ड 657 रन
क्या है खबर?
पाकिस्तान के खिलाफ रावलपिंडी में खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के पहले मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को इंग्लैंड क्रिकेट टीम मजबूत स्थिति में पहुंच गई।
मेहमान टीम ने अपनी पहली पारी में 657 रनों का विशाल स्कोर बनाया। यह इंग्लैंड का टेस्ट इतिहास में पाकिस्तान के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर है।
दूसरे दिन के पहले सत्र में विस्फोटक बल्लेबाज हैरी ब्रूक ने तूफानी पारी खेली।
आइये जानते हैं इंग्लिश टीम की पहली पारी के बारे में।
हैरी ब्रूक
ब्रूक की तूफानी पारी
ब्रूक की पारी ने इस मुकाबले में एक बड़ा अंतर पैदा किया। उन्होंने एकदम टी-20 अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 116 गेंदों में 153 रन ठोक दिए।
131.90 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने इस पारी में 19 चौके और पांच छक्के जमाए।
ये उनका दूसरा ही टेस्ट मैच है, अब तक खेली गई दो पारियों में वे 165 रन बना चुके हैं।
दूसरी पारी में ही उन्होंने शतक जमाते हुए अपनी योग्यता का परिचय दिया।
रिकॉर्ड
ब्रूक ने एक ओवर में बनाए 27 रन
ब्रूक ने शुक्रवार को टीम के लिए तेजी से रन बटोरना शुरू किया। उन्होंने जाहिद महमूद के एक ओवर में 27 रन बटोर लिए।
इंग्लिश पारी के 83वें ओवर में ब्रूक ने महमूद के खिलाफ 6, 4, 4, 4, 6 और 3 रन बटोरे।
टेस्ट क्रिकेट में ये किसी ओवर में बनाए गए संयुक्त रूप से तीसरे सबसे ज्यादा रन हैं।
किसी टेस्ट ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड जसप्रीत बुमराह (35 बनाम स्टुअर्ट ब्रॉड) के नाम है।
रिकॉर्ड
ब्रूक ने बनाए कई रिकॉर्ड्स
इस पारी के दौरान गुरुवार को ब्रूक इंग्लिश बल्लेबाजों में सबसे तेज टेस्ट शतक (80 गेंद) जमाने वाले तीसरे बल्लेबाज बने थे।
इंग्लैंड क्रिकेट टीम की ओर से गिलबर्ट जोसेफ ने साल 1902 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ द ओवल में खेले गए एक टेस्ट मैच में 76 गेंदों में शतक जमाया था।
इस सूची में दूसरे नंबर पर विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो का नाम है, जिन्होंने इसी साल न्यूजीलैंड के खिलाफ नॉटिंघम टेस्ट में 77 गेंदों में शतक ठोका था।
चार शतक
एक पारी में चार बल्लेबाजों एक ही दिन में जमाए शतक
इस पारी के दौरान इंग्लैंड ने मैच के पहले दिन एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया।
टेस्ट क्रिकेट में ऐसा पहली बार हुआ है जब एक ही दिन के खेल में किसी टीम की ओर से चार बल्लेबाजों ने शतक जमाए।
इस मुकाबले में जैक क्रॉली ने 111 गेंदों में 122 रन, बेन डकेट ने 110 गेंदों में 107 रन, ओली पोप ने 104 गेंदों में 108 रन और ब्रुक ने 101* (81) ने शतकीय पारियां खेलीं।
कीर्तिमान
इंग्लैंड ने कायम किया बड़ा कीर्तिमान
इंग्लिश टीम ने इस मुकाबले में एक बड़ा कीर्तिमान भी स्थापित किया।
टीम ने एक दिन (पहले दिन) में बनाए गए अपने सबसे बड़े स्कोर के 88 साल पुराने रिकॉर्ड में सुधार किया।
गुरुवार को इंग्लैंड ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ पहले टेस्ट के पहले दिन 506/4 रन बनाए थे। ये उसका एक दिन में बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर रहा।
इससे पहले टीम ने साल 1934 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक दिन में 475 रन बनाए थे।
जानकारी
विश्व रिकॉर्ड से चूक गई इंग्लैंड क्रिकेट टीम
किसी एक टीम द्वारा टेस्ट के एक दिन में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड श्रीलंका के नाम दर्ज है। श्रीलंका ने 2002 में बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे दिन 509 रन बनाए थे। इंग्लिश टीम गुरुवार को विश्व रिकॉर्ड को तोड़ने से चूक गई।
पाकिस्तानी गेंदबाजी
कैसी रही पाकिस्तान की गेंदबाजी?
इस मुकाबले में पाकिस्तानी गेंदबाजी पूरी तरह से दबाव में नजर आए। टीम को पहली सफलता ही 36वें ओवर में जाकर मिली।
सभी गेंदबाजों की जोरदार पिटाई हुई और सभी ने पांच से ज्यादा की इकॉनमी से रन लुटाए।
टेस्ट डेब्यू कर रहे जाहिद महमूद ने 235 रन देकर चार और नसीम शाह ने तीन विकेट लिए। मोहम्मद अली ने दो और रऊफ के खाते में एक विकेट आया।