ICC विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप: फाइनल में कैसे पहुंच सकती है भारतीय टीम?
क्या है खबर?
मुल्तान में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के हाथों पाकिस्तान की हार के बाद भारत के हौसले बुलंद हैं।
भारतीय क्रिकेट टीम 52.08 के अंक प्रतिशत (PTC) के साथ ICC विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 अंक तालिका में चौथे स्थान पर है।
ऑस्ट्रेलिया (75), दक्षिण अफ्रीका (60) और श्रीलंका (53.33) उससे ऊपर है।
खास बात ये है कि भारत अभी भी प्रतिष्ठित WTC फाइनल की रेस में बना हुआ है।
आइए भारत की संभावनाओं पर नजर डालते हैं।
संभावना
भारत कैसे क्वालिफाई कर सकता है?
2021 की उपविजेता टीम भारत ने इस चरण में 12 में से छह मैच जीते हैं, चार हारे हैं और दो ड्रॉ खेले हैं।
अपने अभियान को समाप्त करने से पहले भारत को दो सीरीज खेलनी हैं।
बेहतर खेल के दम पर भारत अधिकतम 68.06 PTC तक पहुंच सकता है।
भारत को शीर्ष दो में रहने के लिए बांग्लादेश क्रिकेट टीम को 2-0 से हराना होगा। इसके अलावा उसे ऑस्ट्रेलिया को 3-0 से या 3-1 से हराना आवश्यक होगा।
ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया का दबदबा
ऑस्ट्रेलिया ने इस चरण में अब तक आठ जीत, एक हार और तीन ड्रॉ मैच खेलते हुए 75 PTC हासिल किए हैं।
ऑस्ट्रेलिया ने रविवार को वेस्टइंडीज पर 2-0 से जीत दर्ज की।
वे दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 17 दिसंबर से शुरू होने वाली तीन मैचों की सीरीज के लिए तैयार हैं।
दक्षिण अफ्रीका (60 PTC) ने छह मैच जीते हैं और चार हारे हैं।
उन्हें घर में ऑस्ट्रेलिया और बाद में वेस्टइंडीज (दो टेस्ट) पर जीत की जरूरत होगी।
श्रीलंका
श्रीलंका के सामने कठिन चुनौती
ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू सीरीज में बेहतर प्रदर्शन करने के बाद श्रीलंका (53.33) अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है।
श्रीलंका ने पांच मैच जीते हैं, चार हारे हैं और एक मैच ड्रॉ खेला है।
श्रीलंका को अगले साल न्यूजीलैंड के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है।
श्रीलंका दोनों मैच जीतने पर 61.9 के अधिकतम PTC तक पहुंच सकता है। ऐसे में भारत के लिए उससे आगे निकलने की संभावना प्रबल है।
पाकिस्तान
फाइनल की रेस से बाहर हुआ पाकिस्तान
विश्व क्रिकेट की मजबूत टीम पाकिस्तान अप्रत्याशित रूप से विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की रेस से बाहर हो गई है।
इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में में लगातार दो टेस्ट मैच हारने के बाद उसे ये नुकसान उठाना पड़ा है।
चार जीत, पांच हार और दो ड्रॉ के बाद पाकिस्तान (42.42 PTC) छठे स्थान पर खिसक गया है।
इंग्लैंड (44.44 PTC) नौ जीत, आठ हार और चार ड्रॉ के साथ अंक तालिका में पांचवें स्थान पर है।