
ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड: तीसरे वनडे मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अहम आंकड़े
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला मंगलवार (22 नवंबर) को खेला जाएगा।
मेजबान टीम के लिए सीरीज का अंतिम मुकाबला औपचारिकता मात्र है, क्योंकि वह पहले सीरीज में 2-0 की विजयी बढ़त बना चुकी है।
इसी दौरे पर टी-20 विश्व कप से पूर्व खेली गई टी-20 सीरीज में इंग्लैंड ने 2-0 से जीत दर्ज की थी।
आइए जानते हैं इस मुकाबले की ड्रीम इलेवन, प्रीव्यू और अन्य बातें।
ऑस्ट्रेलिया
लय में दिखाई दे रही है ऑस्ट्रेलिया टीम
टी-20 विश्व कप में खराब प्रदर्शन के बाद आलोचना झेल रही ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने इस सीरीज में दमदार प्रदर्शन कर भरपाई करने का प्रयास किया।
सीरीज में कंगारूओं ने सभी विभागों में अच्छा प्रदर्शन किया है।
स्मिथ ने दोनों मैचों में 75 से अधिक का स्कोर बनाए। वहीं गेंदबाजी में जैम्पा और स्टार्क धूम मचा रहे हैं।
संभावित एकादश: डेविड वार्नर, ट्रैविस हेड, स्टीव स्मिथ, लाबुशाने, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), मिशेल मार्श, स्टोइनिस, एश्टन एगर/पैट कमिंस (कप्तान), स्टार्क, जैम्पा, हेजलवुड।
इंग्लैंड
हाल में इंग्लैंड ने जीता था टी-20 विश्व कप
हाल ही में टी-20 विश्व कप खिताब जीतने वाली इंग्लैंड क्रिकेट टीम की ऐसी दुर्गति की उम्मीद किसी ने नहीं की होगी।
शुरुआती दो मैचों में शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों ने खासा निराश किया है।
इसके अलावा गेंदबाज भी विकेट लेने के लिए संघर्ष करते दिखाई दे रहे हैं।
संभावित एकादश: जेसन रॉय, फिलिप सॉल्ट, डेविड मलान, जेम्स विंस, सैम बिलिंग्स (विकेटकीपर), मोईन अली (कप्तान), क्रिस वोक्स, सैम कुर्रन, लियाम डॉसन, डेविड विली, आदिल राशिद।
हेड-टू-हेड
ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड मैचों के आंकड़े
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच अब तक 154 वनडे मैच खेले जा चुके हैं।
इनमें से ऑस्ट्रेलिया ने 86 मैच जीते हैं जबकि इंग्लिश टीम 63 मैच जीतने में कामयाब रही। इनके अलावा दो मैच टाई रहे हैं और तीन मैचों के कोई परिणाम नहीं निकल सके।
ऑस्ट्रेलिया ने अपने घर पर इंग्लैंड को 47 बार हराया है, जबकि इस दौरान उसे केवल 25 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है।
प्रदर्शन
इन खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर रहेंगी नजरें
स्टीव स्मिथ ने वनडे क्रिकेट में अपने पिछली चार मैचों में 50 से अधिक के स्कोर किए हैं।
मिचेल स्टार्क ने 2021 के बाद से सिर्फ 11 वनडे मैचों में 27 विकेट झटके हैं।
एडम जैम्पा (7) इस सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
फिलिप सॉल्ट ने 2022 में सात वनडे मैचों में 138.53 की स्ट्राइक रेट से 302 रन बनाए हैं।
आदिल राशिद ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 25 वनडे में 45 विकेट झटके हैं।
Dream 11
हमारी बेस्ट ड्रीम इलेवन और टीवी इंफो
विकेटकीपर्स: एलेक्स कैरी, सैम बिलिंग्स।
बल्लेबाज: स्टीव स्मिथ (कप्तान), डेविड मलान, डेविड वार्नर, मिशेल मार्श।
ऑलराउंडर: मार्कस स्टोइनिस।
गेंदबाज: मिचेल स्टार्क (उपकप्तान), आदिल राशिद, जोश हेजलवुड, क्रिस वोक्स।
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच होने वाला यह मैच 22 नवंबर (मंगलवार) को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) में खेला जाएगा।
इस मैच को भारतीय समयानुसार सुबह 8:50 बजे से सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क और सोनी लिव ऐप पर लाइव देखा जा सकता है।