रविचंद्रन अश्विन बनाम अनिल कुंबले: टेस्ट क्रिकेट में कैसा रहा दोनों दिग्गजों का प्रदर्शन? जानिए आंकड़े
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में गाबा में खेला गया तीसरा टेस्ट ड्रॉ रहा। इस मुकाबले के साथ ही रविचंद्रन अश्विन के अंतरराष्ट्रीय करियर पर पूर्ण विराम लग गया। दिग्गज स्पिनर ने मैच के समापन के साथ ही अपने अंतरराष्ट्रीय करियर से संन्यास की घोषणा की। वह अनिल कुंबले के बाद भारतीय क्रिकेट टीम से टेस्ट में दूसरे सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। इस बीच अश्विन और कुंबले के टेस्ट आंकड़ों की तुलना करते हैं।
कुंबले के मुकाबले 82 विकेट पीछे रह गए अश्विन
अश्विन ने अपने बेमिसाल टेस्ट करियर का अंत 24.00 की औसत से 537 विकेटों के साथ किया। उन्होंने 106 टेस्ट की 200 पारियों में भारत के लिए गेंदबाजी की। दूसरी तरफ पूर्व लेग स्पिनर कुंबले ने 132 टेस्ट खेले, जिसकी 236 पारियों में 29.65 की औसत के साथ 619 सफलताएं हासिल की थी। कुंबले के मुकाबले अश्विन 82 टेस्ट विकेट पीछे रह गए। हालांकि, अश्विन ने इस बीच 36 पारियां कम खेली हैं।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अश्विन ने चटकाए हैं ज्यादा विकेट
भारत और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच खेली जाने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अश्विन का जोरदार प्रदर्शन रहा है। उन्होंने इस सीरीज में 23 मैच खेले, जिसमें 28.58 की औसत के साथ 115 विकेट हासिल किए। कुंबले ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस प्रतिष्ठित सीरीज में 20 मैचों में 30.32 की औसत के साथ 111 विकेट अपने नाम किए थे। उन्होंने 10 पारियों में 5 विकेट हॉल भी अपने नाम किए थे।
भारत में कुंबले से ज्यादा सफल रहे अश्विन
अश्विन भारत में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। उन्होंने अपने घर पर 65 टेस्ट खेले, जिसमें 21.57 की औसत के साथ 383 विकेट चटकाए। इस बीच उन्होंने 29 पारियों में 5 विकेट हॉल लेने का कारनामा किया था। कुंबले ने भारत में 63 टेस्ट खेले, जिसमें 24.88 की औसत से 350 विकेट लिए थे। इस दौरान कुंबले ने 25 पारियों में कम से कम 5 विकेट लिए थे।
विदेशों में कैसे रहे दोनों गेंदबाजों के आंकड़े?
अश्विन ने विदेशों में (विपक्षी टीम के घर पर) सिर्फ 40 टेस्ट खेले, जिसमें उन्होंने 30.55 की औसत के साथ 150 विकेट लिए। उन्हें एशिया से बाहर कम ही मौके मिलते थे। वह इस समय जारी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में सिर्फ एक ही टेस्ट में खेले थे। दूसरी तरफ कुंबले ने विदेशों में 69 टेस्ट खेले, जिसमें 35.85 की औसत के साथ 269 सफलताएं हासिल की थी। इस बीच उन्होंने 10 पारियों में 5 विकेट हॉल भी लिए थे।
बल्लेबाजी में बेहतर रहे अश्विन
टेस्ट क्रिकेट में गेंदबाजी में कई कीर्तिमान स्थापित करने वाले अश्विन और कुंबले दोनों ही उपयोगी बल्लेबाजी भी कर लेते थे। टेस्ट की 151 पारियों में अश्विन ने 25.75 की औसत के साथ 3,503 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 6 शतक और 15 अर्धशतक लगाए हैं। कुंबले ने 173 पारियों में बल्लेबाजी की, जिसमें 17.77 की औसत के साथ 2,506 रन बनाए थे। वह अपने करियर में एक शतक और 5 अर्धशतक लगा चुके थे।