Page Loader
न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड: तीसरे टेस्ट से बाहर हुए डेवोन कॉनवे, मार्क चैपमैन को मिला मौका 
तीसरे टेस्ट से बाहर हुए डेवोन कॉनवे (तस्वीर: एक्स/@ICC)

न्यूजीलैंड बनाम इंग्लैंड: तीसरे टेस्ट से बाहर हुए डेवोन कॉनवे, मार्क चैपमैन को मिला मौका 

Dec 09, 2024
10:20 am

क्या है खबर?

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के डेवोन कॉनवे इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ 14 दिसंबर से खेले जाने वाले तीसरे और अंतिम टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे। दरअसल, वह जल्द ही पिता बनने वाले हैं और उन्होंने वेलिंगटन में ही रहने का फैसला किया है। न्यूजीलैंड के मुख्य कोच गैरी स्टीड ने इस खबर की पुष्टि करते हुए अपनी खुशी जाहिर की है। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।

चैपमैन 

मार्क चैपमैन को टीम में मिला मौका 

इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी टेस्ट के लिए कॉनवे की जगह मार्क चैपमैन को टीम में शामिल किया गया है। चैपमैन ने हाल ही में प्लंकेट शील्ड टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया था, जिसके चलते उनका चयन हुआ है। टीम के कोच स्टीड ने कहा, "चैपमैन हाल ही में भारत में टेस्ट टीम के साथ थे और प्लंकेट शील्ड में 276 रन बनाकर लौटे। इसलिए उनके लिए हमारे साथ जुड़ने का यह अच्छा समय है।"

आंकड़े 

खराब फॉर्म में चल रहे थे कॉनवे 

कॉनवे अच्छी फॉर्म में नहीं चल रहे थे। उन्होंने सीरीज के पहले टेस्ट में 2 और 8 रन के स्कोर किए थे। इसके बाद दूसरे दूसरे टेस्ट में 11 और 0 रन के स्कोर किए थे। अपने टेस्ट करियर में उन्होंने 27 मैच खेले, जिसमें 36.72 की औसत के साथ 1,836 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 200 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 4 शतक और 11 अर्धशतक लगाए हैं।

टीम 

तीसरे टेस्ट के लिए न्यूजीलैंड की टीम 

चैपमैन ने अब तक टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है। उन्होंने अब तक 45 प्रथम श्रेणी मैचों में 46.14 की औसत के साथ 3,230 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 7 शतक और 17 अर्धशतक लगाए हैं। न्यूजीलैंड की टीम: टॉम लैथम (कप्तान), टॉम ब्लंडेल (विकेट कीपर), मार्क चैपमैन, जैकब डफी, मैट हेनरी, डेरिल मिचेल, विल ओरूके, ग्लेन फिलिप्स, रचिन रविंद्र, मिचेल सेंटनर, नाथन स्मिथ, टिम साउथी, केन विलियमसन और विल यंग।

सीरीज 

न्यूजीलैंड ने गंवाई टेस्ट सीरीज

न्यूजीलैंड के खिलाफ इंग्लैंड ने सीरीज के शुरुआती 2 टेस्ट को जीतकर अजेय बढ़त बनाई हुई हैं। क्राइस्टचर्च में हुए पहले टेस्ट में इंग्लैंड ने 8 विकेट से जीत दर्ज की थी। इसके बाद वेलिंग्टन में दूसरे टेस्ट में इंग्लिश टीम ने 323 रन से जीत दर्ज की। इंग्लैंड ने लगभग डेढ़ दशक बाद न्यूजीलैंड में टेस्ट सीरीज जीतने में सफलता हासिल की है। आखिरी बार 2008 में इंग्लिश टीम ने न्यूजीलैंड को उसके घर पर 2-1 से हराया था।