IPL: टूर्नामेंट के इतिहास में ये पांच गेंदबाज फेंक चुके हैं बेस्ट स्पेल

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) दुनिया की सबसे बड़ी टी-20 लीग है और इसमें हर साल सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज को पर्पल कैप का अवार्ड दिया जाता है। टी-20 क्रिकेट में भले ही बल्लेबाजों का बोलबाला रहता है, लेकिन कोई भी गेंदबाज एक अच्छे स्पेल के साथ मैच का रुख पलट सकता है। इसी क्रम में एक नजर डालते हैं IPL इतिहास में अब तक के पांच बेस्ट स्पेल फेंकने वाले गेंदबाजों पर।
IPL के पिछले सीजन में मुंबई इंडियंस ने कैरेबियन तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ को चोटिल एडम मिल्ने के विकल्प के तौर पर चुना था। 06 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपने डेब्यू IPL मुकाबले में ही जोसेफ ने 3.4 ओवरों में मात्र 12 रन खर्च करते हुए छह विकेट अपने नाम किए। यह IPL इतिहास में किसी भी गेंदबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। 137 रनों का पीछे करने उतरी सनराइजर्स को जोसेफ ने 96 के स्कोर पर समेट दिया।
पाकिस्तानी तेज गेंदबाज सोहेल तनवीर ने IPL के पहले सीजन में राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए 11 मैचों में 22 विकेट हासिल किए थे और पर्पल कैप विजेता रहे थे। 04 मई, 2008 को चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ मुकाबले में तनवीर ने चार ओवरों में केवल 14 रन खर्च करते हुए छह विकेट चटकाए थे। पहले सीजन से लेकर पिछले सीजन तक यह IPL की बेस्ट गेंदबाजी फिगर रही थी।
IPL 2016 में राइजिंग पुणे सुपरजॉयंट्स के लिए खेलते हुए ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर एडम जैंपा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ चार ओवरों में 19 रन देकर छह विकेट लिए थे। जैंपा ने पारी के 18वें ओवर में लगातार गेंदो पर दो विकेट लिए तो वहीं पारी के आखिरी ओवर में उन्होंने तीन विकेट चटकाए थे। उन्होंने उस समय के IPL के दूसरे बेस्ट स्पेल की शुरुआत 16वें ओवर में युवराज सिंह के विकेट के साथ की थी।
दक्षिण अफ्रीका में खेले गए IPL के दूसरे सीजन में पूर्व भारतीय लेग स्पिनर अनिल कुंबले ने उस समय की IPL की बेस्ट स्पिन गेंदबाजी की थी। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ राजस्थान रॉयल्स की टीम 134 के टार्गेट का पीछा करने उतरी थी। कुंबले ने 3.1 ओवर में एक मेडन सहित केवल पांच रन खर्च किए और पांच विकेट अपने नाम किए। जंबो की घातक गेंदबाजी के कारण राजस्थान की पूरी टीम 58 के स्कोर पर सिमट गई थी।
IPL 2011 के 32वें मुकाबले में डेक्कन चार्जर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कुमार संगाकारा (65) की पारी की बदौलत 129 रन बनाए थे। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी कोच्चि टस्कर्स केरला की टीम इशांत शर्मा के सामने 74 के स्कोर पर सिमट गई थी। इशांत ने तीन ओवरों में 12 रन खर्च करते हुए पांच विकेट लिए थे। कोच्चि की टीम में ब्रेंडन मैकुलम, महेला जयवर्धने, केदार जाधव और रविंद्र जडेजा जैसे खिलाड़ी मौजूद थे।