LOADING...
क्या IPL खेलेंगे रविचंद्रन अश्विन? जानिए संन्यास लेने के बाद क्या कहा
रविचंद्रन अश्विन ने संन्यास का ऐलान कर दिया है (तस्वीर: एक्स/@ICC)

क्या IPL खेलेंगे रविचंद्रन अश्विन? जानिए संन्यास लेने के बाद क्या कहा

Dec 18, 2024
02:09 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। गाबा में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच के बाद उन्होंने संन्यास का ऐलान किया। 38 साल के अश्विन 14 साल तक भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेले। अश्विन कप्तान रोहित शर्मा के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए और सबका धन्यवाद दिया। अश्विन टेस्ट में भारत के लिए दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे। आइए जानते हैं कि उन्होंने क्या कहा।

बयान

क्लब क्रिकेट खेलते रहेंगे अश्विन 

अश्विन ने प्रेस कॉनफ्रेंस के दौरान कहा, "मैं आपका ज्यादा समय नहीं लूंगा। आज भारतीय टीम के खिलाड़ी के तौर पर मेरा अंतिम दिन था। मुझे लगता है कि एक खिलाड़ी के तौर पर मेरे अंदर अभी पंच बचा है, लेकिन यह मैं क्लब क्रिकेट में दिखाऊंगा। अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी के तौर पर यह मेरा आखिरी दिन था। मैंने अपने करियर के दौरान काफी आनंद लिया और रोहित तथा टीम के अन्य साथियों के साथ मेरी काफी यादें हैं।"

जवाब

पत्रकारों के सवालों का नहीं दिया जवाब 

अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को भी धन्यवाद दिया। उन्होंने पत्रकारों के सवालों का जवाब देने से मना कर दिया। उनका कहना था कि आज मैं जवाब नहीं दे पाऊंगा। प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित ने अश्विन को लेकर कहा, "मैं पर्थ टेस्ट के लिए जब टीम में आया तभी मुझे अश्विन के फैसले का पता चला। इसके बाद मैंने उनको पिंक बॉल टेस्ट खेलने के लिए रोक लिया।"

करियर

कैसा रहा अश्विन का अंतरराष्ट्रीय करियर?

अश्विन ने 106 टेस्ट में 24 की औसत से 537 विकेट लिए। उन्होंने अपने करियर में 37 बार 5 विकेट हॉल लिए और उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7/59 विकेट का रहा। बल्लेबाजी में उन्होंने 25.75 की औसत से 3,503 रन बनाए। उनके बल्ले से 6 शतक और 15 अर्धशतक निकले। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 124 रन रहा। उन्होंने 116 वनडे में 33.20 की औसत से 156 विकेट और टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 65 मैच में 23.22 की औसत से 72 विकेट लिए थे।

ट्विटर पोस्ट

यहां देखें वीडियो