
रविचंद्रन अश्विन 100 टेस्ट खेलने वाले सबसे उम्रदराज भारतीय खिलाड़ी बने, जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम और इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ धर्मशाला में सीरीज का 5वां और आखिरी टेस्ट खेला जा रहा है।
यह भारत के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का 100वां टेस्ट भी है। इस टेस्ट में उतरने के साथ ही अश्विन के नाम एक अनोखा रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।
वह भारत की ओर से 100 टेस्ट खेलने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने 37 साल 172 दिन की उम्र में यह उपलब्धि हासिल की है।
रिकॉर्ड
सचिन तेंदुलकर है 100 टेस्ट खेलने वाले सबसे युवा भारतीय
भारत से सबसे कम उम्र में 100वां टेस्ट खेलने का रिकॉर्ड दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम है। उन्होंने 29 साल 134 दिन की उम्र में अपना 100वां टेस्ट मैच खेला था।
सूची में कपिल देव (30 साल 313 दिन) दूसरे, इशांत शर्मा (32 साल 175 दिन) तीसरे, दिलीप वेंगसरकर (32 साल 232 दिन) चौथे, हरभजन सिंह (32 साल 234 दिन) 5वें, राहुल द्रविड (33 साल 66 दिन) छठे और विराट कोहली (33 साल 119 दिन) 7वें पायदान पर हैं।
करियर
कैसा रहा है अश्विन का टेस्ट करियर?
अश्विन ने अपना पहला टेस्ट मैच साल 2011 में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था।
उन्होंने भारत के लिए अब तक 100 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसकी 188 पारियों में 23.83 की औसत से 511 विकेट अपने नाम किए हैं।
उन्होंने अपने टेस्ट करियर में अब तक 35 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं। वह दोनों पारियों को मिलाकर 8 बार 10 विकेट हॉल भी ले चुके हैं। अश्विन का टेस्ट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7/59 विकेट का रहा है।