भारत बनाम इंग्लैंड, 5वां टेस्ट: रविचंद्रन अश्विन ने चटकाए 4 विकेट, जानिए उनके आंकड़े
भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने धर्मशाला में सीरीज के 5वें और आखिरी टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड क्रिकेट टीम की पहली पारी में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट अपने नाम किए। उनकी गेंदबाजी कारण ही इंग्लैंड की टीम 218 रनों पर ऑलआउट हो गई। अश्विन की लाइन और लेंग्थ के अलावा घुमावदार गेंदबाजी के आगे इंग्लिश बल्लेबाज बेबस नजर आए। यह अश्विन का 100वां टेस्ट मैच है। आइए उनके आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
ऐसी रही अश्विन की गेंदबाजी
अश्विन ने 183 रन के कुल स्कोर पर टॉम हार्टले (6 को देवदत्त पडिक्कल के हाथों कैच कराकर न केवल भारत को 7वीं सफलता दिलाई, बल्कि मैच में अपने विकेटों को खाता भी खोला। इसके बाद उन्होंने बेन फॉक्स (24), मार्क वुड (0) और और जेम्स एंडरसन (0) के भी विकेट चटकाकर इंग्लैंड को बड़े झटके दिए। उन्होंने 11.4 ओवर में 4.40 की इकॉनमी से गेंदबाजी करते हुए 51 रन खर्च किए। इस दौरान उन्होंने 1 ओवर मेडन भी फेंका।
बेहद शानदार रहा है अश्विन का टेस्ट करियर
अश्विन ने अपना पहला टेस्ट मैच साल 2011 में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। उन्होंने भारत के लिए अब तक 100 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसकी 188 पारियों में 23.83 की औसत से 511 विकेट अपने नाम किए हैं। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में अब तक 35 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं। वह दोनों पारियों को मिलाकर 8 बार 10 विकेट हॉल भी ले चुके हैं। अश्विन का टेस्ट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7/59 विकेट का रहा है।