
टेस्ट क्रिकेट में इन कप्तानों ने लिए हैं सबसे ज्यादा 5 विकेट हॉल
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने एडिलेड में खेले पिंक बॉल टेस्ट में भारतीय क्रिकेट टीम को 10 विकेट से करारी शिकस्त दी।
इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने 5 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में फिलहाल 1-1 से बराबरी की।
कंगारू टीम की इस जीत में पैट कमिंस की अहम भूमिका रही, जिन्होंने भारत की दूसरी पारी में 5 विकेट लिए।
इस बीच टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक 5 विकेट हॉल लेने वाले कप्तानों के बारे में जानते हैं।
#1
इमरान खान (12)
इमरान खान टेस्ट क्रिकेट में 10 से ज्यादा पारियों में 5 विकेट हॉल लेने वाले इकलौते कप्तान हैं।
पूर्व पाकिस्तानी कप्तान ने 48 मैचों में 12 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं। उन्होंने इन मैचों में 20.26 की अविश्वसनीय औसत से 187 विकेट लिए हैं।
इमरान अपने टेस्ट करियर में 4 मैचों में 10 या अधिक विकेट भी ले चुके हैं, जो इस प्रारूप में किसी कप्तान द्वारा लिया गया सबसे ज्यादा है।
#2
रिची बेनाउड (9)
ऑस्ट्रेलिया के रिची बेनाउड टेस्ट क्रिकेट में कप्तान के रूप में 8 से अधिक पारियों में 5 विकेट हॉल लेने वाले एकमात्र अन्य खिलाड़ी हैं।
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ने 28 मैचों में टीम की अगुआई करते हुए 9 बार ऐसा किया है।
पूर्व लेग स्पिनर बेनाउड ने इस प्रारूप में कप्तान के रूप में 25.78 की औसत से 138 विकेट लिए। इस बीच उनकी इकॉनमी रेट 2 से कम रही है।
#3
बिशन सिंह बेदी (8)
भारत के बाएं हाथ के पूर्व स्पिनर बिशन सिंह बेदी ने 22 टेस्ट मैचों में टीम की अगुआई की थी।
बतौर कप्तान उन्होंने 39 पारियों में 24.82 की औसत के साथ 106 विकेट लिए थे। इस बीच उन्होंने 8 पारियों में 5 विकेट हॉल लिए थे।
अपने उम्दा टेस्ट करियर में उन्होंने कुल 67 मैच खेले, जिसमें 28.71 की बेहतरीन औसत के साथ 266 विकेट अपने नाम किए थे।
#4
पैट कमिंस (8)
कमिंस ने बतौर कप्तान पारी में 8वीं बार 5 विकेट हॉल लेकर बेदी की बराबरी की है। कप्तान के तौर पर उन्होंने 30 टेस्ट खेले हैं, जिसमें 24.10 की औसत के साथ 115 विकेट लिए हैं।
यह कमिंस के टेस्ट करियर का कुल 13वां और भारत के खिलाफ दूसरा 5 विकेट हॉल लिया।
वेस्टइंडीज के जेसन होल्डर और कर्टनी वॉल्श बतौर कप्तान 7-7 बार 5 विकेट हॉल ले चुके हैं।