भारत बनाम इंग्लैंड: रविचंद्रन अश्विन ने अपने 100वें टेस्ट में चटकाए 5 विकेट, हासिल की उपलब्धि
भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ धर्मशाला टेस्ट में बड़ा कारनामा किया है। उन्होंने अपने टेस्ट करियर के 100वें मैच में इंग्लिश टीम की दूसरी पारी के दौरान 5 विकेट हॉल लिया है। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 36वीं बार किसी पारी में कम से कम 5 विकेट लेने का कारनामा कर दिखाया है। वह भारत की ओर से सर्वाधिक 5 विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं।
ऐसा रहा अश्विन का प्रदर्शन
अश्विन ने मैच के तीसरे दिन बेन डकेट (2) को बोल्ड करते हुए अपना पहला विकेट लिया। इसके कुछ देर बाद उन्होंने जैक क्रॉली (0) को आउट करते हुए विपक्षी टीम की खराब शुरुआत कर दी। इसके बाद अश्विन ने मध्यक्रम में ओली पोप (19), विपक्षी कप्तान बेन स्टोक्स (2) और बेन फॉक्स (8) के विकेट लिए। उन्होंने 14 ओवर में 77 रन देते हुए 5 विकेट अपने नाम किए।
अश्विन ने अनिल कुंबले के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ा
अश्विन ने 5 विकेट हॉल के मामले में पूर्व दिग्गज अनिल कुंबले को पीछे छोड़ दिया है। बता दें कि कुंबले ने 132 टेस्ट में 35 बार पारियों में कम से कम 5 विकेट चटकाए हैं। अश्विन अब संयुक्त रूप से तीसरे सर्वाधिक 5 विकेट हॉल लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने न्यूजीलैंड के सर रिचर्ड हेडली (36) की बराबरी की है। अश्विन से ज्यादा 5 विकेट हॉल सिर्फ मुथैया मुरलीधरन (67) और शेन वॉर्न (37) ने लिए हैं।
इस विशेष सूची में शामिल हुए अश्विन
अश्विन अपने 100वें टेस्ट में 5 विकेट हॉल लेने वाले भारत के दूसरे और विश्व के सिर्फ चौथे गेंदबाज बन गए। वह मुरलीधरन, वार्न और कुंबले की सूची में शामिल हो गए हैं।
100वें टेस्ट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले गेंदबाज बने अश्विन
अश्विन ने धर्मशाला टेस्ट की पहली पारी में 51 रन देते हुए 4 विकेट लिए थे। इसके बाद दूसरी पारी में 77 रन देते हुए 5 विकेट लिए। उन्होंने मैच में कुल 128 रन देते हुए कुल 9 विकेट चटकाए। अब वह 100वें टेस्ट मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने मुरलीधरन का पिछला रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने अपने 100वें टेस्ट में 141 रन देते हुए 9 विकेट लिए थे।
बेमिसाल रहा है अश्विन का टेस्ट करियर
अश्विन ने अपना पहला टेस्ट मैच साल 2011 में वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के खिलाफ खेला था। उन्होंने भारत के लिए अब तक 100 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसकी 189 पारियों में 23.75 की औसत से 516 विकेट अपने नाम किए हैं। उन्होंने अपने टेस्ट करियर में अब तक 36 बार 5 विकेट हॉल लिए हैं। वह दोनों पारियों को मिलाकर 8 बार 10 विकेट हॉल भी ले चुके हैं। अश्विन का टेस्ट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7/59 विकेट का रहा है।
भारत ने जीता मुकाबला
भारत ने धर्मशाला टेस्ट में इंग्लैंड को पारी और 64 रन से हरा दिया है। मुकाबले में पहली पारी के आधार पर 259 रन से पिछड़ने वाली इंग्लिश टीम अपनी दूसरी पारी में भी कमाल नहीं दिखा सकी और 195 रन पर ही सिमट गई। इंग्लैंड से दूसरी पारी में जो रूट ने 84 रन की जुझारू पारी खेली। इस जीत के साथ ही भारत ने रोहित शर्मा के नेतृत्व में खेलते हुए सीरीज को 4-1 से अपने नाम किया।