रणजी ट्रॉफी 2025: करुण नायर ने लगाया अपने प्रथम श्रेणी करियर का 22वां शतक, जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
रणजी ट्रॉफी 2025 के दूसरे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में विदर्भ क्रिकेट टीम के लिए खेलते हुए करुण नायर ने शानदार शतकीय पारी खेली है।
यह उनके प्रथम श्रेणी करियर का 22वां शतक है। इस रणजी सीजन इस खिलाड़ी ने तीसरा शतक लगाया है। घरेलू क्रिकेट की पिछली 13 पारियों में यह करुण का 7वां शतक है।
ऐसे में आइए इस खिलाड़ी की पारी और आंकड़ों पर एक नजर डाल लेते हैं।
पारी
ऐसी रही करुण की पारी
तमिलनाडु क्रिकेट टीम के खिलाफ एक समय विदर्भ के 3 बल्लेबाज सिर्फ 44 रन पर पवेलियन में थे। यहां से करुण ने दानिश मालेवार के साथ मिलकर पारी संभाली।
पहले दिन के खेल खत्म होने तक करुण ने 180 गेंदों का सामना किया था और 100 रन बनाकर नाबाद थे। उनके बल्ले से 14 चौके और 1 छक्का निकला था।
उन्होंने मालेवार (75) के साथ मिलकर 188 गेंदों में 98 रन की साझेदारी निभाई।
प्रथम श्रेणी
करुण के प्रथम श्रेणी करियर पर एक नजर
करुण ने साल 2012 में कर्नाटक क्रिकेट टीम के लिए पहला प्रथम श्रेणी मुकाबला खेला था। वह एक साल के अंदर ही तीनों प्रारूप में टीम का हिस्सा बन गए थे।
वह पिछले संस्करण से विदर्भ के लिए खेलने लगे थे।
उन्होंने अपने प्रथम श्रेणी के 112 मैच की 178 पारियों में लगभग 49 की औसत से 7,888 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 328 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 22 शतक और 35 अर्धशतक अपने नाम किए हैं।
मौजूदा
मौजूदा सीजन में खूब चल रहा करुण का बल्ला
रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में यह करुण का तीसरा शतक है। वह 7 मैचों की 11 पारियों में 54 की औसत के साथ 540 रन बना चुके हैं। उनके बल्ले से 1 अर्धशतक भी निकला है। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 123 रन रहा है।
वह विजय हजारे ट्रॉफी 2024-25 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। उन्होंने 9 मैच की 8 पारियों में 389.50 की औसत से 779 रन जड़ दिए थे। उनके बल्ले से 5 शतक निकले थे।
भारत
भारत की ओर से टेस्ट में तिहरा शतक लगा चुके हैं करुण
करुण को भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेलने के काफी सीमित मौके मिले। उनकी असाधारण प्रतिभा तब सामने आई जब उन्होंने 2016 में इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ नाबाद 303 रन बनाए थे।
वह वीरेंद्र सहवाग के बाद टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिया तिहरा शतक जमाने वाले सिर्फ दूसरे खिलाड़ी बने थे।
उन्होंने 6 टेस्ट में 62.33 की औसत के साथ 374 रन बनाए थे। इसके अलावा 2 वनडे मैचों में उन्होंने 23.00 की औसत से 46 रन बनाए।