भारत बनाम इंग्लैंड: विराट कोहली वनडे सीरीज में बना सकते हैं ये प्रमुख रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
हाल ही में सम्पन्न हुई टी-20 सीरीज में इंग्लैंड क्रिकेट टीम को बुरी तरह से हराने के बाद अब भारतीय क्रिकेट टीम वनडे सीरीज के लिए तैयार है।
आगामी 6 फरवरी से शुरू होने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज में विराट कोहली की भी वापसी होगी।
टीम के प्रमुख बल्लेबाज कोहली से टीम प्रबंधन को अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
वह आगामी सीरीज में कुछ अहम रिकॉर्ड्स अपने नाम कर सकते हैं, उनके बारे में जानते हैं।
रिकॉर्ड
सचिन तेंदुलकर के इस रिकॉर्ड को तोड़ने के करीब हैं कोहली
कोहली ने क्रिकेट के तीनों प्रारूप को मिलाकर के इंग्लैंड के खिलाफ कुल 107 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 3,979 रन बनाए हैं।
वह आगामी सीरीज में 12 रन और बनाते ही इंग्लैंड के खिलाफ सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे।
वह इस मामले में सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ देंगे। बता दें कि तेंदुलकर ने इंग्लिश टीम के विरुद्ध 90 अंतरराष्ट्रीय पारियों में 3,990 रन बनाए थे।
रिकॉर्ड
ये रिकॉर्ड भी बना सकते हैं कोहली
कोहली ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इंग्लैंड के खिलाफ 8 शतक और 23 अर्धशतक लगाए हैं। वहीं, तेंदुलकर ने इंग्लैंड के विरुद्ध सभी प्रारूप को मिलाकर 9 शतक और 23 अर्धशतक अपने नाम किए थे।
कोहली अगर आगामी सीरीज में एक शतक या अर्धशतक लगाते हैं तो वह इस प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ संयुक्त रूप से सर्वाधिक 50+ स्कोर वाले भारतीय बन जाएंगे।
कोहली इंग्लैंड के खिलाफ 10 या अधिक अंतरराष्ट्रीय शतक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज भी बन सकते हैं।
उपलब्धि
वनडे क्रिकेट में 14,000 रन बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी बन सकते हैं कोहली
कोहली वर्तमान में वनडे क्रिकेट में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उन्होंने 58.18 की अविश्वसनीय औसत से 13,906 रन बनाए हैं।
वह तेंदुलकर और कुमार संगाकारा के बाद 14,000 वनडे रन बनाने वाले तीसरे खिलाड़ी बनने वाले हैं।
बता दें कि तेंदुलकर ने 18,426 रनों के साथ 50 ओवर के प्रारूप को अलविदा कह दिया था। वहीं, श्रीलंका के दिग्गज संगाकारा ने अपने 15 साल के वनडे करियर में 14,234 रन बनाए थे।
अन्य रिकॉर्ड्स
ये अन्य रिकॉर्ड्स भी अपने नाम कर सकते हैं कोहली
कोहली ने नंबर-3 पर खेलते हुए 228 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 61.06 की औसत और 94.51 की स्ट्राइक रेट के साथ 11,785 रन बनाए हैं।
वह इस नंबर पर 12,000 रन बनाने वाले विश्व के सिर्फ दूसरे बल्लेबाज बन सकते हैं। बता दें कि रिकी पोंटिंग ने इस नंबर पर 42.49 की औसत से 12,662 रन बनाए थे।
कोहली ने एशिया में अब तक 8,451 वनडे रन बनाए हैं। वह उपमहाद्वीप में अपने 8,500 रन पूरे कर सकते हैं।