रणजी ट्रॉफी 2024-25: महिपाल लोमरोर ने प्रथम श्रेणी करियर का पहला तिहरा शतक लगाया, जानिए आंकड़े
इस समय खेली जा रही रणजी ट्रॉफी में राजस्थान क्रिकेट टीम के बल्लेबाज महिपाल लोमरोर ने उत्तराखंड क्रिकेट टीम के खिलाफ तिहरा शतक (300*) लगाया है। यह उनके प्रथम श्रेणी करियर का पहला तिहरा शतक है। इसके साथ-साथ यह उनके प्रथम श्रेणी करियर का कुल 8वां शतक है। उनकी पारी की मदद से राजस्थान ने अपनी पहली पारी में 660/7 के स्कोर पर घोषित की है। आइए उनकी पारी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
ऐसी रही लोमरोर की पारी
राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 23 के स्कोर पर जब अपना पहला विकेट खोया, तब लोमरोर क्रीज पर आए। उन्होंने देहरादून के अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी में खेले जा रहे मैच के दूसरे दिन के दौरान अपना तिहरा शतक पूरा किया। वह 360 गेंदों पर 300 रन बनाकर नाबाद रहे। इस दौरान उन्होंने पांचवें विकेट के लिए कार्तिक के साथ मिलकर 177 रन की अच्छी साझेदारी की। उन्होंने भारत शर्मा के साथ मिलकर 116 रन की बड़ी साझेदारी भी निभाई।
ऐसा है लोमरोर का प्रथम श्रेणी करियर
लोमरोर ने 2016 में अपने प्रथम श्रेणी करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने अब तक 54 मैचों की 84 पारियों में लगभग 40 की औसत के साथ 3,300 से अधिक रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 8 शतक के अलावा 16 अर्धशतक लगाए हैं। यह मौजूदा सीजन में लोमरोर का लगातार दूसरा शतक है। उन्होंने अपने पिछले मैच में हैदराबाद के खिलाफ 111 रन की पारी खेली थी।
मौजूदा सीजन में जोरदार फॉर्म में चल रहे हैं लोमरोर
लोमरोर ने रणजी ट्रॉफी 2024-25 ने अपने 5 मैच की 6 पारियों में 500 से अधिक रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 2 शतक और 1 शतक लगाया है। वह राजस्थान की ओर से इस सीजन में फिलहाल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने हुए हैं। उन्होंने अपने पहले मुकाबले में 10 और 3 रन के स्कोर किए थे। इसके बाद अपने दूसरे मैच में 99 और तीसरे मैच में 6 रन के स्कोर किए थे।
राजस्थान से तिहरा शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने लोमरोर
लोमरोर अब राजस्थान की ओर से तिहरा शतक लगाने वाले सिर्फ दूसरे बल्लेबाज बने हैं। उनसे पहले आकाश चोपड़ा (301* बनाम महाराष्ट्र) ऐसा कर चुके थे।