ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड को मिला 'एलन बॉर्डर मेडल', जानिए अन्य पुरस्कारों की सूची
क्या है खबर?
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के आक्रामक बल्लेबाज ट्रेविस हेड को एलन बॉर्डर मेडल मिला है।
उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए जोश हेजलवुड और पैट कमिंस से अधिक वोट हासिल किए हैं।
बता दें कि 2024 में हेड ने खेल के तीनों प्रारूपों में अच्छा प्रदर्शन किया था और उन्हें क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने 'वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर' भी चुना है।
आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
वोट
हेड को मिले 208 वोट
एलन बॉर्डर मेडल के लिए हेड को 208 वोट मिले। हेड ने 2024 में तीनों प्रारूप को मिलाकर 29 मैच खेले, जिसमें 42.39 की औसत के साथ 1,399 रन बनाए थे। इस बीच उन्होंने 154* रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 4 शतक और 5 अर्धशतक लगाए थे।
वहीं, ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज हेजलवुड को 158 वोट मिले।
इसी क्रम में कमिंस को 147 वोट और स्टीव स्मिथ को 105 वोट मिले।
सैम कोंस्टास
सैम कोंस्टास को मिला 'ब्रैडमैन यंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर'
भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले सैम कोंस्टास को 'ब्रैडमैन यंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर' चुना गया है।
उन्होंने मेलबर्न के मैदान पर खेले गए अपने पहले टेस्ट की पहली पारी में 60 रन बनाकर प्रभावित किया था।
दाएं हाथ के इस युवा बल्लेबाज ने भारत के खिलाफ 2 टेस्ट की 4 पारियों में 113 रन बनाए थे, जिसमें एक अर्धशतक शामिल था।
सम्मान
हेजलवुड और जैम्पा को भी मिले ये पुरस्कार
इस बीच हेजलवुड ने टेस्ट में पिछले साल 13.17 की औसत से 30 विकेट लिए। उन्हें 'शेन वार्न टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर' का पुरस्कार मिला।
लेग स्पिनर एडम जैम्पा को पुरुष के 'टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर ऑफ द ईयर' चुना गया।
उन्होंने 2024 में खेल के सबसे छोटे प्रारूप में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा विकेट लिए थे। उन्होंने 21 टी-20 मैचों में 17.20 की औसत से 35 विकेट लिए थे।
पुरस्कार
ये है ऑस्ट्रेलिया के पुरस्कारों की सूची
बेलिंडा क्लार्क पुरस्कार: एनाबेल सदरलैंड
एलन बॉर्डर मेडल: ट्रेविस हेड
महिला वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर: एश्ले गार्डनर
महिला टी-20 अंतरराष्ट्रीय प्लेयर ऑफ द ईयर: बेथ मूनी
शेन वार्न पुरुष टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर: जोश हेजलवुड
पुरुष वनडे प्लेयर ऑफ द ईयर: ट्रेविस हेड
पुरुष टी-20 अंतरराष्ट्रीय प्लेयर ऑफ द ईयर: एडम जैम्पा
WBBL प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट: एलिस पेरी और जेस जोनासेन
BBL प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट: ग्लेन मैक्सवेल और कूपर कोनोली