रणजी ट्रॉफी 2024: सातवें दौर के मुकाबले खत्म, इन टीमों ने बनाई क्वार्टर फाइनल में जगह
क्या है खबर?
इस समय खेली जा रही रणजी ट्रॉफी के सातवें दौर के सभी मैच सोमवार (19 फरवरी) को सम्पन्न हो चुके हैं।
इस दौर के मैचों के आखिरी दिन भी बल्ले और गेंद के बीच रोचक प्रतिस्पर्धा देखने को मिली। इस दौरान क्वार्टर फाइनल के लिए भी 8 टीमों का चयन हो गया है।
ऐसे में आइए इस दौर के कुछ प्रमुख मुकाबलों के परिणाम और प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
मुकाबला
इन टीमों के बीच खेला जाएगा क्वार्टर फाइनल मुकाबला
रणजी ट्रॉफी 2024 का पहला क्वार्टर फाइनल मुकाबला विदर्भ क्रिकेट टीम और कर्नाटक क्रिकेट टीम के बीच खेला जाएगा। दूसरा मुकाबला मध्यप्रदेश क्रिकेट टीम और आंध्र क्रिकेट टीम के बीच खेला जाएगा।
तीसरा क्वार्टर फाइनल मैच मुंबई क्रिकेट टीम और बड़ौदा क्रिकेट टीम के बीच होगा।
इस टूर्नामेंट का आखिरी क्वार्टर फाइनल मैच तमिलनाडु और सौराष्ट्र क्रिकेट टीम के बीच खेला जाएगा। सभी मैच 23 फरवरी को सुबह 9:30 बजे शुरू होंगे।
ड्रॉ
ये मुकाबले रहे ड्रॉ
चंडीगढ़ और कर्नाटक के बीच ग्रुप-C के मैच में कोई परिणाम नहीं निकल पाया। छत्तीसगढ़ क्रिकेट टीम और उत्तर प्रदेश क्रिकेट टीम के बीच खेला गया मुकाबला भी ड्रॉ रहा।
आंध्र और केरल क्रिकेट टीम के बीच खेला गया रणजी ट्रॉफी का मुकाबला भी ड्रॉ पर समाप्त हुआ।
उत्तराखंड और बड़ौदा क्रिकेट टीम, महाराष्ट्र और सर्विसेज क्रिकेट टीम के बीच खेले गए मैच में भी कोई परिणाम सामने नहीं निकल पाया।
जीत
झारखंड ने राजस्थान को 89 रन से दी मात
झारखंड और राजस्थान के बीच मुकाबले में झारखंड को 89 रन से जीत मिली। पहली पारी में झारखंड सिर्फ 188 रन पर ऑलआउट हो गई थी।
जवाब में राजस्थान की टीम ने 210 रन बना दिए। झारखंड की दूसरी पारी 269 रन पर खत्म हुई। 248 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम दूसरी पारी में सिर्फ 158 रन ही बना पाई।
आदित्य सिंह को 72 रन की पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
हार
तमिलनाडु ने पंजाब को 9 विकेट से हराया
तमिलनाडु और पंजाब के बीच मुकाबले में तमिलनाडु को 9 विकेट से जीत मिली। बाबा इंद्रजीत (187) और विजय शंकर (130) के शतक की मदद से तमिलनाडु ने पहली पारी में 435 रन बनाए थे।
जवाब में पंजाब की पारी 274 रन पर समाप्त हो गई। अजित राम ने 6 विकेट अपने नाम किए।
पंजाब की टीम फॉलोऑन करने उतरी और 231 रन पर पूरी टीम पवेलियन लौट गई। तमिलनाडु ने 7 ओवर में 71 रन बनाकर मैच जीत लिया।
दिल्ली
दिल्ली को मिली 7 विकेट से जीत
ओडिशा क्रिकेट टीम और दिल्ली के बीच हुए मुकाबले में दिल्ली को 7 विकेट से जीत मिली। ओडिशा ने पहली पारी में 440 रन बनाए थे।
जवाब में दिल्ली की टीम ने यश धुल (112) और जोंटी सिधू (105) के शतक की मदद से 451 रन बना दिए।
ओडिशा की दूसरी पारी सिर्फ 133 रन पर खत्म हो गई। सुमित माथुर ने ओडिशा के लिए 5 विकेट झटके। दिल्ली ने 20.3 ओवर में 3 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया।
जानकारी
अन्य मुकाबलों पर एक नजर
हिमाचल प्रदेश ने पुडुचेरी क्रिकेट टीम को पारी और 63 रन से हराया। मध्यप्रदेश को जम्मू कश्मीर के खिलाफ 256 रन से जीत मिली। प्लेट ग्रुप के फाइनल मैच में हैदराबाद को जीत के लिए 127 रन की जरूरत है।
इतिहास
रेलवे ने रचा इतिहास
रणजी ट्रॉफी 2023-24 में एलीट ग्रुप-C में रेलवे क्रिकेट टीम ने त्रिपुरा क्रिकेट टीम को 5 विकेट से हराते हुए इतिहास रच दिया।
दरअसल, जीत के लिए मिले 378 रन के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य को रेलवे ने मैच के चौथे दिन सफलतापूर्वक हासिल किया। ये अब रणजी ट्रॉफी के इतिहास में हासिल किया गया सबसे बड़ा लक्ष्य दर्ज हो गया है।
हालांकि, इस जीत के बावजूद रेलवे की टीम अगले दौर में प्रवेश करने में चूक गई।