Page Loader
भारत बनाम इंग्लैंड: वनडे मैचों में एक-दूसरे के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन? जानिए आंकड़े
6 फरवरी से शुरू होगी वनडे सीरीज (तस्वीर: एक्स/@BCCI)

भारत बनाम इंग्लैंड: वनडे मैचों में एक-दूसरे के खिलाफ कैसा रहा है प्रदर्शन? जानिए आंकड़े

Feb 03, 2025
03:34 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ टी-20 सीरीज को 4-1 से अपने नाम किया। अब दोनों देशों के बीच 6 फरवरी से वनडे सीरीज शुरू होनी है, जिसमें रोहित शर्मा की कप्तानी में मेजबान टीम अपनी चुनौती पेश करेगी। भारत ने अपने घर पर इंग्लैंड के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया है और आगामी सीरीज में भी टीम इस वर्चस्व को बरकरार रखना चाहेगी। अब वनडे में दोनों टीमों का एक-दूसरे के खिलाफ प्रदर्शन पर नजर डालते हैं।

हेड-टू-हेड 

भारतीय टीम का पलड़ा रहा है भारी

अब तक दोनों देशों की भिड़ंत में भारतीय टीम का पलड़ा भारी रहा है। भारत ने अब तक इंग्लैंड के खिलाफ कुल 107 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें से 58 में जीत दर्ज की है और 44 में हार का सामना किया है। इस बीच 2 मैच टाई रहे और 3 मैचों के कोई परिणाम नहीं निकल सके। अपने घर पर खेलते हुए भारत ने इंग्लैंड को 34 वनडे में हराया है और 17 में हार झेली है।

सीरीज 

इंग्लैंड ने भारत में जीती है इकलौती वनडे सीरीज 

अब तक दोनों देशों के बीच 21 द्विपक्षीय वनडे सीरीज खेली गई है, जिसमें से भारतीय टीम ने 10 में जीत दर्ज की है और 8 में शिकस्त झेली है। इस बीच 3 वनडे सीरीज ड्रॉ भी रही है। अपने घर पर खेलते हुए भारतीय टीम ने 7 सीरीज जीती है और सिर्फ एक सीरीज हारी है। साल 1984-85 में आखिरी बार इंग्लिश टीम ने भारत दौरे पर वनडे सीरीज जीती थी।

भारत  

भारत के इन खिलाड़ियों का रहा है अच्छा प्रदर्शन 

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक रन वाले भारतीय महेंद्र सिंह धोनी हैं। उन्होंने 48 वनडे मैचों में 46.84 की औसत से 1,546 रन (शतक- 1) बनाए हैं। मौजूदा भारतीय टीम से विराट कोहली ने 1,340 रन (औसत- 41.87) और रोहित शर्मा ने 724 रन (औसत- 48.26) बनाए हैं। गेंदबाजी में रविंद्र जडेजा ने इंग्लैंड के खिलाफ 24.41 की औसत से 39 विकेट लिए हैं। मोहम्मद शमी ने 22.60 की औसत से 25 विकेट चटकाए हैं।

इंग्लैंड 

इंग्लैंड से इन खिलाड़ियों का रहा है उम्दा प्रदर्शन

भारत के विरुद्ध इंग्लैंड की ओर से वनडे में सर्वाधिक रन इयान बेल ने बनाए थे। उन्होंने 31 वनडे में 43.07 की औसत से 1,163 रन बनाए हैं। जो रूट ने 43.47 की औसत से 739 रन (शतक- 3 और अर्धशतक- 3) बनाए हैं। गेंदबाजी में जेम्स एंडरसन ने भारत के विरुद्ध 33.52 की औसत से 40 विकेट लिए थे। क्रिस वोक्स ने 13 वनडे में 34.36 की औसत से 19 विकेट लिए हैं।