रणजी ट्रॉफी 2024-25: गोवा के बल्लेबाजों ने रचा इतिहास, टूर्नामेंट में सबसे बड़ी साझेदारी की
इस समय खेली जा रही रणजी ट्रॉफी में गोवा क्रिकेट टीम के स्नेहल कौथंकर (314*) और कश्यप बाकले (300*) ने अरुणाचल प्रदेश क्रिकेट टीम के खिलाफ तिहरे शतक लगाए। इस दौरान इन दोनों बल्लेबाजों ने रणजी ट्रॉफी के इतिहास की सबसे बड़ी साझेदारी (606*) का रिकॉर्ड अपने नाम किया। इन अविश्वसनीय पारियों की मदद से गोवा ने अपनी पहली पारी 727/2 के स्कोर पर घोषित की। आइए इस जोड़ी द्वारा बनाए रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
कौथंकर और बाकले ने रणजी ट्रॉफी में की रिकॉर्ड साझेदारी
कौथंकर और बाकले ने मिलकर तीसरे विकेट के लिए 448 गेंदों पर 606 रन की अटूट साझेदारी की। यह रणजी ट्रॉफी के इतिहास में 600 रन से अधिक की पहली साझेदारी है। इससे पहले सर्वोच्च साझेदारी का रिकॉर्ड महाराष्ट्र के स्वप्निल गुगले और अंकित बावने के नाम दर्ज था। इस जोड़ी ने 2016 में दिल्ली के खिलाफ 594 रन की साझेदारी की थी। इस सूची में तीसरी सर्वोच्च साझेदारी सागर जोगियानी और रविंद्र जडेजा (539 रन, 2012) ने की थी।
प्रथम श्रेणी क्रिकेट के इतिहास में दर्ज हुई दूसरी सर्वोच्च साझेदारी
कौथंकर और बाकले की यह साझेदारी (606*) अब प्रथम श्रेणी क्रिकेट के इतिहास में दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी बन गई है। बता दें कि श्रीलंका के कुमार संगाकारा और महेला जयवर्धने के नाम सर्वोच्च साझेदारी (624 रन बनाम दक्षिण अफ्रीका, 2006) का रिकॉर्ड दर्ज है।
कौथंकर ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में भारत की ओर से लगाया दूसरा सबसे तेज तिहरा शतक
कौथंकर ने सिर्फ 206 गेंदों में अपना तिहरा शतक पूरा किया। यह प्रथम श्रेणी क्रिकेट में भारत की ओर से दूसरा सबसे तेज तिहरा शतक है। भारतीय बल्लेबाजों ने तन्मय अगवाल के नाम सबसे तेज तिहरा शतक का रिकॉर्ड (147 गेंद) दर्ज है। कौथंकर के साथी बल्लेबाज बाकले ने 269 गेंदों में अपना तिहरा शतक पूरा किया। यह प्रथम श्रेणी क्रिकेट में भारत की ओर से तीसरा सबसे तेज तिहरा शतक बन गया है।
मैच में बने ये अन्य रिकॉर्ड्स
यह सिर्फ दूसरा मौका है, जब किसी एक पारी के दौरान 2 बल्लेबाजों ने तिहरे शतक लगाए हैं। इससे पहले तमिलनाडु के डब्ल्यूवी रमन और कृपाल सिंह ने 1989 में गोवा के खिलाफ ऐसा कारनामा किया था। बाकले अब अपने प्रथम श्रेणी करियर की डेब्यू पारी में तिहरा शतक लगाने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय बल्लेबाज बने हैं। उनसे पहले बिहार क्रिकेट टीम के सकीबुल गनी (341 बनाम मिजोरम, 2022) ऐसा कर चुके हैं।