रणजी ट्रॉफी 2023-24: करुण नायर ने लगाया अपने प्रथम श्रेणी करियर का 17वां शतक, जानिए आंकड़े
इस समय खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी में विदर्भ क्रिकेट टीम के करुण नायर ने राजस्थान क्रिकेट टीम के खिलाफ शतक (112) लगाया है। यह मौजूदा संस्करण में उनके बल्ले से निकलने वाली पहली शतकीय पारी है। इस अनुभवी बल्लेबाज ने अपने प्रथम श्रेणी करियर में 17वां शतक लगाया है। अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने अक्षय वाडेकर के साथ मिलकर 5वें विकेट के लिए 100 रन की साझेदारी की। आइए उनकी पारी और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
ऐसी रही नायर की पारी
राजस्थान की पहली पारी के 432 रन के जवाब में विदर्भ ने जब 72 रन के स्कोर पर अपना दूसरा खोया, तब नायर क्रीज पर आए। उन्होंने यश राठौड़ (81) के साथ तीसरे विकेट के लिए 90 रन जोड़े और अपनी टीम का स्कोर 150 के पार पहुंचाया। नायर ने क्रीज पर टिकने के बावजूद आकर्षक शॉट लगाए और अपनी पारी को शतक में तब्दील किया। वह 12 चौकों की मदद से 112 रन बनाकर आउट हुए।
ड्रॉ रहा विदर्भ और राजस्थान के बीच खेला गया मुकाबला
विदर्भ ने अपनी पहली पारी में सभी विकेट खोकर 391 रन बनाए। नायर के अलावा राठौड़ ने 81 रन और वाडेकर ने 59 रन की पारी खेली। राजस्थान ने पहली पारी के आधार पर बढ़त बनाई और चौथे दिन मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ।
नायर के प्रथम श्रेणी करियर पर एक नजर
नायर ने 2012 में कर्नाटक क्रिकेट टीम के लिए डेब्यू किया और एक साल के अंदर ही वह तीनों प्रारूप में टीम का हिस्सा बन गए थे। उन्होंने अपने प्रथम श्रेणी करियर में लगभग 50 की औसत से 6,418 रन बनाए। इस बीच उन्होंने 328 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 17 शतक और 28 अर्धशतक अपने नाम किए हैं। यह पहला संस्करण है, जिसमें वह विदर्भ की टीम से खेल रहे हैं।
मौजूदा सीजन में कैसा रहा नायर का प्रदर्शन?
रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में शतक लगाने से पहले नायर कोई बड़ी पारी नहीं खेल सके थे। उन्होंने 8 पारियों में 30.87 की औसत के साथ 247 रन बनाए हैं। उन्होंने झारखंड के खिलाफ अपने पिछले मैच में 42 और 15 रन के स्कोर किए थे। उससे पहले सौराष्ट्र के खिलाफ मैच में तो वह दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके थे। उन्होंने नागपुर में खेले गए उस मुकाबले में 3 और 5 के स्कोर किए थे।
भारत की ओर से टेस्ट में तिहरा शतक लगा चुके हैं नायर
नायर को भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेलने के काफी सीमित मौके मिले। उनकी असाधारण प्रतिभा तब सामने आई जब उन्होंने 2016 में इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 303 रन बनाए थे। वह वीरेंद्र सहवाग के बाद टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिया तिहरा शतक जमाने वाले सिर्फ दूसरे खिलाड़ी बने थे। उन्होंने 6 टेस्ट में 62.33 की औसत के साथ 374 रन बनाए थे। इसके अलावा 2 वनडे मैचों में उन्होंने 23.00 की औसत से 46 रन बनाए।