क्या चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा ले पाएंगे जसप्रीत बुमराह? अहम खबर आई सामने
क्या है खबर?
भारतीय क्रिकेट टीम के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह मेडिकल स्कैन के लिए बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी (NCA) पहुंच गए हैं।
वह चैंपियंस ट्रॉफी से पहले उनकी फिटनेस का निर्धारण करने के लिए यहां पहुंचे हैं।
ऐसी खबरें हैं कि बुमराह रविवार शाम को बेंगलुरु पहुंचे और NCA में रहने के दौरान BCCI की मेडिकल टीम द्वारा उनकी निगरानी की जाएगी।
आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
रिपोर्ट
NCA तय करेगी जसप्रीत बुमराह की भागीदारी
टाइम्स ऑफ इंडिया के मुताबिक, बुमराह के 2 से 3 दिन NCA में रहने की संभावना है।
उनके मूल्यांकन के परिणाम अजीत अगरकर की अगुआई वाली पुरुष सीनियर चयन समिति को बताए जाएंगे।
यह जानकारी ही तय करेगी कि बुमराह आगामी चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने के लिए पर्याप्त रूप से फिट हैं या नहीं।
अगर वह अनफिट होते हैं, तो इससे टीम में किसी अन्य खिलाड़ी के लिए जगह खुल सकती है।
चोट
ऑस्ट्रेलिया दौरे पर चोटिल हुए थे बुमराह
बुमराह को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पांचवें टेस्ट के दौरान पीठ में ऐंठन हुई थी और उन्हें स्कैन के लिए सिडनी के स्टेडियम से अस्पताल ले जाया गया था।
इसके बाद उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी के दौरान गेंदबाजी नहीं की थी। वह मैच की आखिरी पारी के दौरान फील्डिंग करने भी मैदान पर नहीं उतरे थे।
उन्होंने उस सीरीज में 150 से अधिक ओवर गेंदबाजी की थी। उन्होंने 9 पारियों में 13.06 की औसत से सर्वाधिक 32 विकेट चटकाए थे।
टीम
11 फरवरी तक BCCI को तय करनी है चैंपियंस ट्रॉफी की अंतिम टीम
BCCI चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम को अंतिम रूप देने पर भी काम कर रहा है।
बता दें कि अंतिम सूची 11 फरवरी तक ICC को सौंपनी है। अगर बुमराह अपनी फिटनेस समस्याओं के कारण टीम में जगह बनाने में विफल रहते हैं, तो हर्षित राणा या मोहम्मद सिराज को टीम में शामिल किया जा सकता है।
यह NCA में बुमराह के चल रहे मेडिकल मूल्यांकन के परिणामों पर निर्भर करेगा।
तैयारी
भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए शुरू की तैयारियां
इस बीच भारतीय क्रिकेट टीम ने नागपुर में एक संक्षिप्त शिविर के साथ चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं।
वहीं भारतीय टीम को 6 फरवरी से इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज भी खेलनी है। 3 मैचों की वनडे सीरीज के बाद भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए UAE (15 फरवरी को) के लिए रवाना होगी।
बता दें कि भारत अपने मैच मेजबान देश पाकिस्तान के बजाय दुबई में खेलेगी।