Page Loader
विराट कोहली ने 2012 में खेला था अंतिम घरेलू मैच, जानिए अन्य भारतीय खिलाड़ियों का हाल
2012 से रणजी ट्रॉफी में नहीं खेले हैं कोहली (तस्वीर: एक्स/@ICC)

विराट कोहली ने 2012 में खेला था अंतिम घरेलू मैच, जानिए अन्य भारतीय खिलाड़ियों का हाल

Jan 08, 2025
05:10 pm

क्या है खबर?

भारतीय क्रिकेट टीम को हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में बेहद करारी हार झेलनी पड़ी। उस 5 मैचों की सीरीज में भारत के बल्लेबाजों ने निराशाजनक प्रदर्शन किया। सीरीज की शिकस्त के बाद भारतीय क्रिकेट के दिग्गजों ने इस बात पर जोर दिया था कि भारतीय खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट में जरूर हिस्सा लेना चाहिए। इस बीच भारत के प्रमुख खिलाड़ियों के आखिरी घरेलू मैचों (लाल गेंद से) के बारे में जानते हैं।

कोहली 

2012 में आखिरी बार रणजी ट्रॉफी में दिखे थे कोहली 

कोहली ने आखिरी बार रणजी ट्रॉफी मैच 2012 में खेला था। वो मुकाबला गाजियाबाद में दिल्ली और उत्तर प्रदेश की टीमों के बीच खेला गया था। उस मैच में दिल्ली की टीम में वीरेंद्र सहवाग, गंभीर, आशीष नेहरा और इशांत शर्मा जैसे सितारे मौजूद थे, जबकि उत्तर प्रदेश की टीम में सुरेश रैना, मोहम्मद कैफ और भुवनेश्वर कुमार जैसे खिलाड़ी शामिल थे। ऐसे में एक दशक से लम्बे समय से कोहली रणजी ट्रॉफी में नहीं खेले हैं।

जानकारी

कोहली के पिछले रणजी ट्रॉफी मैच के समय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सक्रिय थे सचिन

जब कोहली ने अपना आखिरी रणजी ट्रॉफी मैच खेला था, सचिन तेंदुलकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहे थे। दिलचस्प रूप से तेंदुलकर ने अपना आखिरी रणजी ट्रॉफी मैच 2013 में खेला था और उसी साल नवंबर में सभी तरह की क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।

रोहित 

2016 में आखिरी बार घरेलू क्रिकेट में खेले थे रोहित 

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रोहित ने 5 पारियों में केवल 31 रन ही बनाए थे। वह ऑस्ट्रेलिया और उससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में बेरंग दिखे हैं। वह आखिरी बार 2016 में लाल गेंद से घरेलू क्रिकेट में खेलते हुए दिखे थे। रोहित ने 2013 में अपने टेस्ट करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने अब तक भारत के लिए 67 टेस्ट में 40.57 की औसत से 4,301 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने 12 शतक और 18 अर्धशतक लगाए हैं।

जडेजा 

रणजी ट्रॉफी 2023 में आखिरी बार खेले थे जडेजा

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में रविंद्र जडेजा ने बल्लेबाजी में 27.00 की औसत से 135 रन बनाए थे। दूसरी तरफ गेंदबाजी में उन्होंने निराश किया था। वह 4 पारियों में सिर्फ 4 ही विकेट ले सके थे। जडेजा जनवरी 2023 में रणजी ट्रॉफी में आखिरी बार खेले थे। दरअसल, 2022 में उनके घुटने में चोट लग गई थी और उससे उबरने के बाद उन्होंने इस घरेलू टूर्नामेंट में अपनी फॉर्म और फिटनेस साबित की थी।

राहुल और गिल

राहुल और गिल ने भी नहीं दिखाई थी दिलचस्पी  

अगर पिछले साल के दलीप ट्रॉफी के मैच को छोड़ दिया जाए तो केएल राहुल और शुभमन गिल ने पिछले 4 सालों में 1-1 घरेलू मैच (लाल गेंद से) खेले हैं। बता दें कि राहुल ने हाल ही में सम्पन्न हुए ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर 5 पारियों में 30.66 की औसत के साथ 276 रन बनाए थे, वहीं गिल ने 5 पारियों में 18.60 की औसत के साथ कुल 93 रन अपने नाम किए थे।

जानकारी

23 जनवरी से खेले जाएंगे रणजी ट्रॉफी 2024-25 के मैच 

रणजी ट्रॉफी 2024-25 के दूसरे भाग के मैच 23 जनवरी, 2025 से शुरू होने हैं। अभी सभी टीमों के कम से कम 2 मैच बाकी हैं। अब ये देखना दिलचस्प होगा कि कौन से भारतीय खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट में खेलते हुए नजर आएंगे।