टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 550+ विकेट लेने वाले स्पिन गेंदबाजों पर एक नजर
क्या है खबर?
श्रीलंका क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन कंगारू टीम के दिग्गज स्पिन गेंदबाज नाथन लियोन ने बड़ी उपलब्धि हासिल की।
वह 550 टेस्ट विकेट लेने वाले ऑस्ट्रेलिया के तीसरे और कुल 7वें गेंदबाज बन गए हैं। लियोन ने दिनेश चांदीमल को आउट कर ये बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया।
ऐसे में आइए टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 550+ विकेट लेने वाले स्पिन गेंदबाजों पर एक नजर डाल लेते हैं।
#1
मुथैया मुरलीधरन
सूची में पहले स्थान पर श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज स्पिन गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन हैं। उन्होंने साल 1992 में अपना पहला टेस्ट मैच खेला था। आखिरी बार वह 2010 में टेस्ट मैच खेलते हुए नजर आए थे।
उन्होंने अपनी टीम के लिए 133 मुकाबले खेले और इसकी 230 पारियों में 22.72 की उम्दा औसत के साथ 800 विकेट लेने में सफल रहे।
उन्होंने 67 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किए और उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 9/51 का रहा था।
#2
शेन वॉर्न
दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व स्पिन गेंदबाज शेन वॉर्न हैं। उन्होंने साल 1992 से 2007 तक टेस्ट मैचों में अपनी टीम का प्रतिनिधित्व किया था।
वह 145 मुकाबले खेले और इसकी 273 पारियों में 25.41 की औसत के साथ 708 विकेट लेने में सफल रहे। इस दिग्गज खिलाड़ी ने 37 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किए थे। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 8/71 का रहा था।
वॉर्न ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं।
#3
अनिल कुंबले
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज स्पिन गेंदबाज अनिल कुंबले इस मामले में तीसरे स्थान पर हैं। उन्होंने पहला टेस्ट मैच साल 1990 में खेला था। आखिरी बार वह 2008 में टेस्ट क्रिकेट खेलते हुए नजर आए थे।
कुंबले ने 132 टेस्ट मैच खेले और इसकी 236 पारियों में 29.65 की औसत के साथ 619 विकेट लेने में सफल रहे थे।
उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 35 बार 5 विकेट हॉल लिए और उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 10/74 का रहा था।
#4
नाथन लियोन
सूची में चौथे स्थान पर लियोन हैं। उन्होंने अपना पहला टेस्ट मैच 2011 में खेला था। अब तक इस खिलाड़ी ने 136 टेस्ट मैच खेले हैं। इसकी 253 पारियों में 30.23 की औसत से 551 विकेट लेने में सफल रहे हैं।
उन्होंने अपने टेस्ट करियर में 24 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 8/50 का रहा है।
सक्रिय खिलाड़ियों में लियोन सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिन गेंदबाज हैं।