रणजी ट्रॉफी 2021-22: सेमीफाइनल में पहुंची टीमों का सफर और महत्वपूर्ण जानकारी
इस समय खेली जा रही रणजी ट्रॉफी 2021-22 अपने अंतिम पड़ाव पर है। सभी क्वार्टर-फाइनल मुकाबले खेले जा चुके हैं और 14 जून से दोनों सेमीफाइनल होने हैं। पहले सेमीफाइनल मुकाबले में गत उपविजेता बंगाल का सामना मध्य प्रदेश से होगा। वहीं दूसरे सेमीफाइनल में रणजी इतिहास की सबसे सफल टीम मुंबई के सामने उत्तर प्रदेश अपनी चुनौती पेश करेगी। इस बीच अंतिम चार टीमों के प्रदर्शन और महत्वपूर्ण आंकड़ों पर नजर डालते हैं।
शान से सेमीफाइनल में पहुंचा बंगाल
बंगाल ने इस सीजन में एलीट ग्रुप-B में अपने तीनों मैच जीतकर अंतिम आठ टीमों में प्रवेश किया था। उन्होंने बड़ौदा, हैदराबाद और चंडीगढ़ को हराया था। वहीं क्वार्टर फाइनल में बंगाल का सामना झारखंड से हुआ, जहां उन्होंने पहली पारी के आधार पर बढ़त बनाई और मैच को ड्रॉ खेलकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। बता दें पहले क्वार्टर फाइनल में बंगाल ने अपनी पारी 773/7 के स्कोर पर घोषित की थी और झारखंड को 298 पर समेट दिया था।
न्यूजबाइट्स प्लस
पहले क्वार्टर फाइनल में बंगाल के पहले नौ बल्लेबाजों ने कम से कम 50 रनों का योगदान दिया था। फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में यह पहला मौका है जब एक टीम के लिए नौ बल्लेबाजों ने 50 या उससे अधिक रनों का योगदान दिया है।
क्वार्टर फाइनल में कर्नाटक को हराकर सेमीफाइनल में पहुंची उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश ने एलीट ग्रुप-G में असम और महाराष्ट्र को हराया था जबकि विदर्भ के खिलाफ मैच ड्रा कराकर क्वार्टर फाइनल का टिकट हासिल किया था। उत्तर प्रदेश ने क्वार्टर फाइनल में मजबूत कर्नाटक को पांच विकेट से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। जीत के लिए मिले 213 रनों के लक्ष्य को उत्तर प्रदेश ने कप्तान करण शर्मा की 93 रनों की नाबाद पारी की मदद से हासिल कर लिया था।
क्वार्टर फाइनल में रिकॉर्ड जीत के साथ सेमीफाइनल में पहुंची मुंबई
एलीट ग्रुप-D में शीर्ष पर रहते हुए मुंबई ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया था। मुंबई ने अपने ग्रुप मैच में गोवा और उड़ीसा को हराया जबकि सौराष्ट्र के खिलाफ ड्रा खेला था। पृथ्वी शॉ की कप्तानी में मुंबई ने अपने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में उत्तराखंड को 725 रनों के बड़े अंतर से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया है। यह फर्स्ट-क्लास क्रिकेट में रनों के अंतर से किसी टीम की सबसे बड़ी जीत हो गई है।
ऐसा रहा मध्यप्रदेश का सफर
मध्यप्रदेश ने एलीट ग्रुप-A में गुजरात और मेघालय के खिलाफ जीत दर्ज की थी। इसके अलावा मध्यप्रदेश ने केरल के खिलाफ ड्रा खेलकर नॉकऑउट स्टेज में अपनी जगह सुनिश्चित की थी। क्वार्टर फाइनल में मध्यप्रदेश ने पंजाब को 10 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का किया। बता दें मध्य प्रदेश अब तक रणजी ट्रॉफी का खिताब नहीं जीत सका है, ऐसे में आदित्य श्रीवास्तव की कप्तानी में इस बार टीम कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेगी।
इन बल्लेबाजों और गेंदबाजों का रहा है जलवा
मौजूदा सीजन में मुंबई के सरफराज खान सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने केवल पांच पारियों में 140.80 की अविश्वसनीय औसत से 704 रन बना लिए हैं। वहीं नागालैंड के चेतन बिष्टा (623) और बिहार के सकिबुल गनी (601) इस सूची में अन्य हैं। गेंदबाजी में मुंबई के शम्स मुलानी ने चार मैचों में 13.70 की औसत से सर्वाधिक 37 विकेट लिए हैं। झारखंड के शाहबाज अहमद (25) और महाराष्ट्र के सत्यजीत (21) अन्य गेंदबाज हैं।