तिहरा शतक लगाने वाले सरफराज़ खान बोले- 'पहले मुझे पांडा कहते थे अब माचो कहते हैं'
क्या है खबर?
रणजी ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश के खिलाफ तिहरा शतक लगाने वाले 22 वर्षीय सरफराज़ खान वर्तमान में इंडियन प्रीमियर लीग में किंग्स इलेवन पंजाब की टीम का हिस्सा हैं।
पंजाब ने सरफराज़ को IPL 2019 में उनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए इस सीज़न के लिए रिटेन किया है।
सरफराज़ इससे पहले रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का भी हिस्सा रह चुके हैं, लेकिन खराब फिटनेस के कारण कोहली ने उन्हें टीम से निकाल दिया था।
पढ़िए सरफराज़ खान का भावुक इंटरव्यू।
तिहरा शतक
मुंबई के लिए तिहरा शतक लगाने पर ये बोले सरफराज़ खान
मौजूदा रणजी ट्रॉफी में मुंबई के लिए तिहरा शतक लगाने वाले सरफराज़ ने क्रिकेट वेबसाइट ESPNcricinfo से अपने करियर के उतार-चढ़ाव और तिहरा शतक लगाने के बारे में खुलकर बात की।
सरफराज ने कहा, "मुंबई की टीम में वापसी करना और मुंबई के लिए तिहरा शतक लगाने वाले बल्लेबाज़ों की उस लिस्ट में शामिल होना जिसमें सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर, वसीम जाफ़र और रोहित शर्मा जैसे महान खिलाड़ियों के नाम हैं, मेरे लिए यह गर्व की बात है।"
फिटनेस
मुझे 2016 में RCB से मेरी फिटनेस के कारण निकाल दिया गया था- सरफराज़
गौरतलब है कि सरफराज़ को फिटनेस पर ध्यान देने के लिए RCB की टीम से बाहर कर दिया गया था। इस पर 22 साल के इस राइट हैंड बल्लेबाज़ ने कहा, "मुझे 2016 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) से मेरी फिटनेस के कारण निकाल दिया गया था।
उन्होंने आगे कहा, "विराट कोहली ने मुझे सीधे कहा था कि उन्हें मेरे कौशल पर कोई संदेह नहीं है, लेकिन मेरी फिटनेस मुझे अगले स्तर तक पहुंचने नहीं दे रही है।"
सरफराज़ खान
फिट होने के लिए मैंने दौड़ना और बहुत सारे कार्डियो करना शुरू किया- सरफराज़
सरफराज़ ने बताया कि अब वह अपनी फिटनेस और बदले हुए डाइट प्लान को लेकर काफी ईमानदार हैं। उन्होंने कहा, "मुझे पता था कि अब मुझे फिट होना है। इसलिए मैंने दौड़ना और बहुत सारे कार्डियो करना शुरू कर दिया। मैंने मिठाइयां छोड़ दीं और अपने खाने की आदतों में सुधार किया।"
उन्होंने आगे कहा, "मैं यह नहीं कहूंगा कि मैं फिटनेस को लेकर जुनूनी हो गया था, लेकिन हां मैंने अपनी डाइट में कुछ बदलाव ज़रूर किए।"
'पांडा' और 'माचो'
एक वक्त मेरे साथी खिलाड़ी मुझे 'पांडा' कहते थे- सरफराज़
युवा बल्लेबाज़ ने आगे कहा कि फिटनेस पर काम करने से सिर्फ उन्हें अच्छा ही महसूस नहीं हुआ बल्कि इससे उन्हें रन बनाने में भी काफी मदद मिली। उन्होंने कहा, "मुझे न केवल अपनी बेहतर फिटनेस के बारे में अच्छा महसूस हुआ, बल्कि इससे मुझे रन बनाने में भी मदद मिली।"
सरफराज़ ने आगे कहा, "एक वक्त मेरे साथी खिलाड़ी मुझे 'पांडा' कहते थे, क्योंकि मैं बहुत खाता था। लेकिन अब, वे मुझे 'माचो' कहने लगे हैं।"
रिलीज़
जब RCB ने मुझे रिलीज़ किया, तो मैं काफी दुखी हुआ था- सरफराज़
22 साल के सरफराज़ ने बताया कि जब RCB ने उन्हें फिटनेस के लिए रिलीज़ किया तो वह काफी दुखी हुए।
उन्होंने कहा, "जब RCB ने मुझे रिलीज़ किया, तो मैं काफी दुखी हुआ था, लेकिन मैं इसके बारे में ज्यादा कुछ नहीं कर पाया। पिछले साल किंग्स इलेवन पंजाब के साथ मेरा सर्वश्रेष्ठ IPL रहा। मैं अपने कूलिंग-ऑफ पीरियड के बीच में था, इसलिए मुझे पता था कि मेरे पास अब सिर्फ एक ही मौका है।"
जानकारी
IPL 2019 में ऐसा रहा था सरफराज़ का प्रदर्शन
सरफराज़ को किंग्स इलेवन पंजाब ने 20 लाख रुपये में अपनी टीम में शामिल किया था। IPL 2019 में सरफराज़ ने आठ मैचों में 45.00 की औसत से 180 रन बनाए। इस दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 67 रन रहा था।
करियर
ऐसा रहा है सरफराज़ का क्रिकेटिंग करियर
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 21 पारियों में सरफराज़ के नाम 52.83 की औसत से 951 रन हैं। इस दौरान सरफराज़ के बल्ले से दो शतक और तीन अर्धशतक निकले हैं।
वहीं, लिस्ट ए क्रिकेट के 13 मैचों में सरफराज़ ने 36.71 की औसत से 257 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक भी शामिल है।
टी-20 क्रिकेट की 41 पारियों में सरफराज़ के नाम 138.51 के स्ट्राइक रेट से 633 रन हैं। टी-20 में सरफराज़ का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 67 रन है।