सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का आयोजन कराना चाहते हैं अधिकतर स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन- रिपोर्ट
हाल ही में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने स्टेट एसोसिएशन से पूछा था कि वे इस सीजन किन टूर्नामेंट्स के आयोजन के पक्ष में हैं। बोर्ड ने सभी एसोसिएशन को बुधवार तक का समय दिया है, लेकिन अभी से ही सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी को काफी वोट मिलने लगे हैं। ANI के मुताबिक अधिकतर स्टेट एसोसिएशन चाहते हैं कि इस सीजन सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का आयोजन जरूर हो।
टी-20 फॉर्मेट देता है छोटा विंडो- ऑफिशियल
टी-20 टूर्नामेंट के आयोजन का समर्थन करने के पीछे के कारण पर एक स्टेट एसोसिएशन ऑफिशियल ने कहा कि आप नहीं चाहते कि खिलाड़ी महामारी की चपेट में आएं। उन्होंने आगे कहा, "कई खिलाड़ियों के माता-पिता ने कैंप से अपने बच्चों के नाम वापस ले लिए। टी-20 फॉर्मेट आपको छोटा विंडो देने का काम करता है और यही कारण है कि ऐसी परिस्थितियों में यह सही फॉर्मेट है।"
BCCI ने मेल भेजकर मांगी थी स्टेट एसोसिएशन की राय
BCCI सेक्रेटरी जय शाह ने मेल भेजकर सीजन शुरु करने के लिए स्टेट एसोसिएशन की राय मांगी थी। मेल में सभी से पूछा गया था कि वे अपने-अपने हिसाब से बताएं कि इस सीजन किन टूर्नामेंट्स का आयोजन किया जाना चाहिए। एसोसिएशन को चार विकल्प दिए गए थे जिसमें केवल रणजी ट्रॉफी, केवल सैयद मुश्ताक अली, रणजी और सैयद मुश्ताक दोनो या फिर सैयद मुश्ताक और विजय हजारे ट्रॉफी दोनो शामिल थे।
लगभग सभी चाहते हैं कि टी-20 टूर्नामेंट के साथ हो सीजन की शुरुआत
ANI के मुताबिक लगभग सभी एसोसिएशन चाहते हैं कि सीजन की शुरुआत टी-20 टूर्नामेंट के साथ हो। कुछ का मानना है कि टी-20 के साथ रणजी ट्रॉफी और कुछ का मानना है कि विजय हजारे ट्रॉफी का आयोजन होना चाहिए। टी-20 टूर्नामेंट से सीजन शुरु करने के बाद देखा जा सकता है कि आगे किस तरह के टूर्नामेंट कराए जा सकते हैं। रणजी ट्रॉफी के लिए बड़े स्तर पर काम करना होगा।
देश में हो चुकी है क्रिकेट की वापसी
क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (CAB) 24 नवंबर से टी-20 चैलेंज का आयोजन शुरु कर चुका है जिसके साथ देश में क्रिकेट की वापसी हुई है। इस टूर्नामेंट में CAB के छह क्लब हिस्सा ले रहे हैं जिनके बीच 33 मैच खेले जाने हैं। टूर्नामेंट के लिए बॉयो-सेक्योर वातावरण बनाया गया है। केरल क्रिकेट एसोसिएशन (KCA) ने अन्य राज्यों की तर्ज पर अपने यहां टी-20 प्रतियोगिता आयोजित करने का निर्णय लिया है।