स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन बने बांग्लादेश के टेस्ट कप्तान
बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को बांग्लादेश की टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया है। मोमिनुल हक के कप्तानी छोड़ने के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने फिर से शाकिब को जिम्मेदारी सौपीं है। वहीं लिटन दास को टीम का उपकप्तान बनाया गया है। बता दें श्रीलंका के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज हारने के तुरंत बाद मोमिनुल ने अपने पद से हटने का फैसला किया था। आइए इस खबर पर एक नजर डालते हैं।
टेस्ट खेलने को लेकर प्रतिबद्ध हैं शाकिब- नजमुल
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) के अध्यक्ष नजमुल हसन ने बताया कि शाकिब टेस्ट खेलने को लेकर प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने कहा, "वेस्टइंडीज के बाद जिम्बाब्वे के खिलाफ हमारी सीरीज है। वह वहां नहीं होंगे। इसके अलावा उन्होंने हमें भरोसा दिलाया है कि वह भविष्य की सीरीज में सभी प्रारूपों में खेलेंगे लेकिन यह कहना मुश्किल है कि शाकिब कब तक कप्तानी करेंगे।" बता दें शाकिब पहले भी व्यक्तिगत कारणों से टेस्ट टीम से अनुपलब्ध होते रहे हैं।
कई मौकों पर बांग्लादेश की टेस्ट टीम की कप्तानी कर चुके हैं शाकिब
शाकिब ने पहली बार 2009 में वेस्टइंडीज के खिलाफ एक मैच में टीम का नेतृत्व किया था। उन्होंने 2010 की पहली छमाही में छह और मैचों में कप्तानी की और फिर अगस्त 2011 में जिम्बाब्वे के खिलाफ कप्तानी की। उन्हें मुशफिकुर रहीम की जगह दिसंबर 2017 में एक बार फिर टेस्ट कप्तानी सौपीं गई और उन्होंने लगभग दो साल तक भूमिका निभाई। साल 2019 में उन पर प्रतिबंध लगा था और मोमिनुल हक को कप्तानी मिली थी।
शाकिब का टेस्ट करियर और कप्तानी
शाकिब ने अब तक 61 टेस्ट खेले हैं, जिसमें 39.17 की औसत से 4,113 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने पांच शतक और 27 अर्धशतक लगाए हैं। वह बांग्लादेश से तीसरे सर्वाधिक टेस्ट रन वाले बल्लेबाज हैं। दूसरी तरफ गेंदबाजी में उन्होंने 224 विकेट लिए हैं और सर्वाधिक टेस्ट विकेट वाले बांग्लादेशी हैं। शाकिब ने 14 टेस्ट में बांग्लादेश की कप्तानी है, जिसमें तीन में उनकी टीम जीती है और 11 में हार मिली है।
मोमिनुल की कप्तानी में बांग्लादेश का प्रदर्शन
मोमिनुल की कप्तानी में बांग्लादेश का खराब प्रदर्शन रहा। उनकी अगुआई में बांग्लादेश ने 17 टेस्ट खेले और सिर्फ तीन में जीत मिली। इसके अलावा 12 में उन्हें हार झेलनी पड़ी जबकि दो टेस्ट ड्रा रहे। टीम के खराब प्रदर्शन के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी मोमिनुल ने व्यक्तिगत तौर पर निराशजनक खेल दिखाया। उन्होंने 2022 में अब तक छह टेस्ट मैचों में 16.20 की औसत से 162 रन बनाए हैं।